विश्व ओजोन दिवस

ओजोन परत गैसों की,

अदृश्य रूपी एक ढाल है। 

सूर्य की हानिकारक किरणें रंकता, 

जीवन को संरक्षित, करता खुशहाल है।। 


पराबैंगनी किरणों को ओजोन, 

अवशोषित है करता।

जो कि त्वचा रोग का,

अधिकतर कारण है बनता।।


ओजोन परत में हो रहा है छेद, 

प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने का है खेद। 

हिमखंड का गलना, अधिक गर्मी पढ़ना,

स्वास्थ्य और प्रकृति पर खतरा का है भेद।। 


मॉन्ट्रियल कन्वेंशन  (1887) में 

16 सितम्बर को हस्ताक्षर हुआ। 

ओजोन परत संरक्षण के लिए,

पर्यावरण मुद्दों पर विचार हुआ।।


हानिकारक गैसों के उत्सर्जन के न्यूनीकरण हेतु,

सदस्यों देशो ने मिलकर आपस में तय किया।

पृथ्वी पर पर्यावरणीय  प्रदूषण कम करने हेतु, 

'विश्व ओजोन दिवस' मनाना तय हुआ।।


रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews