५९५~ अनमोल रत्न भानु प्रताप सिंह (सहायक अध्यापक ) प्राथमिक विद्यालय मठिया, दुदही, कुशीनगर
🏅 #अनमोल_रत्न🏅
👉शिक्षक का परिचय-भानु प्रताप सिंह (सहायक अध्यापक ) प्राथमिक विद्यालय मठिया, दुदही, कुशीनगर
प्रथम नियुक्ति- 02-07-2016
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति- 05-09-2019
👉2. विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास-
A. स्वयं के प्रयास- कक्षा में शिक्षण कार्य करने में TLM का प्रयोग करते हुए गुणवत्ता पूर्ण बनाना, कक्षा में प्रिंट मैटेरियल का प्रयोग, रीडिंग कॉर्नर बनाना, पुस्तकालय को बच्चों के अनुरूप व्यवस्थित करना, कक्षा में बच्चों के लिए स्मार्ट टी०वीं० लगवाना, बच्चों के बैठने के लिए बैच की ब्यवथा करना आदि।
B. अन्य शिक्षकों के सहयोग से- TLM का निर्माण, छात्र आधारित गतिविधियाँ, सुबह प्रार्थना में G.K. के प्रश्न बच्चों को बताना, आज का सुविचार, 5 नये शब्द अंग्रेजी के बताना, नवोदय परीक्षा में साथी शिक्षकों का सहयोग लेकर बच्चों को तैयारी करना।
C. शासन के सहयोग से :- A. विद्यालय का ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय के सूची में चयन होना।
D. अन्य सहयोग से-
👉3. किए गये प्रयासों का परिणाम :-
A. प्रयास से पहले नामांकन- 70
प्रयास के बाद नामांकन- 137
B. वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत - 85%
C. अभिभावकों का विद्यालय से लगाव और सोच में परिवर्तन
👉4. विद्यालय की प्रेरक शिक्षण गतिविधियाँ :-
स्कूल रेडीनेस से सम्बंधित रोचक गतिविधियाँ, जीरो इन्वेस्ट से (अरविंदो सोसायटी) अध्यापकों व छात्रों द्वारा TLM का निर्माण करना, कला प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु समय -समय पर ईनाम वितरित करना, खेलकूद आधारित, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0uZHuYQKZbvhw9MqS4T3wTngA5aLtwRwwDpGwbcbpB3aMZ5cacgsn1f9TeecihDevl&id=100069042482506
👉5. शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ :-
A. ब्लाक स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयन होना।
B. विधायक जी व भाजपा जिलाध्यक्ष व BDO महोदय द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण कार्य हेतु उनके द्वारा सम्मानित करना
C. ब्लाक स्तर पर पांच बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन पढ़ाई में करने पर चयन
D. जिला स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में चयन
E.D.M. सर व B.S.A. सर के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण करना
F. इंग्लैंड के व्यक्ति द्वारा विद्यालय परिवार से मिलना व शिक्षण कार्य की प्रशंसा करना
F. हर विद्यालयी जाँच के उपरान्त उच्च अधिकारियों द्वारा विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षणिक गुणवत्ता की सराहना करना।
G. सभी शिक्षकों द्वारा उपलब्ध TLM एवं परिवेश में उपलब्ध चीजों का TLM के रूप मे शिक्षण कार्य में प्रयोग करना
👉6.मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश :-
हमें फक्र है कि हम मिशन शिक्षण संवाद परिवार से जुड़कर अपना तो शैक्षणिक संवर्धन कर ही रहे है नये-नये नवाचारों शैक्षणिक तकनीकियों के साथ ही मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित ICT वेबिनार से अत्याधुनिक शिक्षण कौशल को भी सीख रहे है.
मैं मिशन शिक्षण संवाद के प्रति निष्ठावान रह कर निरंतर अपने बच्चों को मिशन द्वारा प्राप्त प्रतिदान से सींचने का प्रयास कर रहा हूँ।
👉7-शिक्षक के लिए संदेश :-
अगर हम अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहे तो हमारे बच्चें निश्चित ही कलाम और विवेकानंद बन कर स्वस्थ समाज का निर्माण करेगें। हमारे बच्चे ही हमारा भविष्य है तो आइये सब मिलकर अपने मिशन शिक्षण संवाद परिवार को मजबूत करके मिशन के विचारों को आत्मसात करें।
👉8 संकलन एवं सहयोग :-
मंजू सिंह
मिशन शिक्षण संवाद परिवार कुशीनगर
नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो उनका विवरण और फोटो अनमोल रत्न में शामिल करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते-सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
22-09-2022
Comments
Post a Comment