५७९~ अनमोल रत्न अमित कुमार सिंह प्रा०वि० गांगेवीर, फतहपुर मंडाव, जनपद- मऊ, उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न🏅
मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद परिवार के माध्यम से एक ऐसे विशिष्ट प्रतिभा के धनी अनमोल शिक्षक सहयोगी अमित कुमार सिंह जी से करवा रहे हैं जिनकी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से विद्यालय सामाजिक विश्वास का ऐसा केन्द्र बना कि आज विद्यालय में समस्त भौतिक संसाधनों सहित उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था प्राप्त है इसी का परिणाम है कि विद्यालय की छात्र संख्या-168 से बढ़कर नो एडमीशन के बोर्ड के साथ 604 हो गयी और अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय की स्वयं की स्कूल बस है, जिससे बच्चों का सहजता से आना-जाना हो रहा। मिशन शिक्षण संवाद परिवार ऐसे अनमोल रत्न शिक्षक, सहयोगी विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों को सादर नमन करता है।आइये देखते हैं आपके प्रयासों की कुछ रोचक झलकियाँ:-
👉1..शिक्षक का परिचय :-
अमित कुमार सिंह
प्रा०वि० गांगेवीर, फतहपुर मंडाव,
जनपद- मऊ, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति : 09/08/2014
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त : 14/05/2018
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास : विद्यालय में लैपटॉप की व्यवस्था जिससे बच्चों हेतु प्रश्नपत्र, मिशन शिक्षण संवाद के प्रश्नपत्र प्रिंट,TLM आदि तैयार किये जाते हैं, ICT के माध्यम से बच्चों को बेहतर एवं रुचिकर शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में बागवानी का कार्य जिससे विद्यालय हरा-भरा दिखे।
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से : विद्यालय की प्लास्टिक पेंट से वाल पेंटिंग, विद्यालय में बच्चों को लाने-ले जाने हेतु फोर्स ट्रैवलर बस की खरीद, विद्यालय के सभी कक्षा-कक्ष चार-चार पंखों से आच्छादितl
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से : विद्यालय में समर्सिबल वाटर पंप की व्यवस्था, फोटो कापियर मशीन जिससे पेपर प्रिंट किये जाते हैंl
D- शासन के सहयोग से : समस्त बच्चों के लिए 120 सेट डेस्क-बेंच, MDM बनने हेतु 4 बर्नर चुल्हा, 22 लीटर कुकर आदिl
E- जन सहभागिता से : बस संचालन में होने वाले खर्च जैसे तेल, ड्राइवर आदि में सहयोग राशि प्रदान करना, सभी 9 कक्षा-कक्ष स्मार्ट टी.बी., दिवाल घड़ी, व्हाईट बोर्ड एवं डस्टविन से आच्छादित, ऑटोमेटिक बेल, प्रार्थना सभा हेतु साउंड सिस्टमl
F- अन्य सहयोग से : 1000 लीटर के 2 एवं 500 लीटर का एक वाॅटर टैंक, 300 थाली, 5 ट्री-गार्ड, बच्चों हेतु स्वच्छ जल हेतु वॉटर फिल्टरl
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02T8jqecdYmK9TVGxasAGSphgLs21SoPPa9A2gx5mj5ADddHDrtn6oa8JJuFmt4RLwl&id=100069042482506
👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम:
A- प्रयास से पहले और प्रयास के बाद नामांकन- मैं विद्यालय में मई 2018 में आया, तब छात्र संख्या 168 थी जो अब 2022 में बढ़कर नामांकन 604 हो गई हैl
B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत : लगभग 86%
C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या- छात्रा साक्षी एवं छात्र शिवम का नवोदय विद्यालय में चयन, जिला स्तरीय मिशन पहचान में छात्रा शिवानी का प्रथम स्थान l
👉4- विद्यार्थियों की
उपलब्धियाँ :-
A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण: जिला स्तरीय पुरस्कार से छात्रा शिवानी सम्मानित, ब्लाक स्तरीय पुरस्कार से छात्राएं शिवानी, श्वेता, स्नेहा, अर्पिता, आदित्य सम्मानित l
B- विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण: नवोदय में छात्र-छात्रा का चयन, विद्याज्ञान में छात्र हर्ष का चयन, ब्लाक स्तरीय मिशन पहचान परीक्षा में श्वेता, स्नेहा, शिवानी, आदित्य का प्रथम स्थान l
C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाँ : गुजरात के ADGP श्री विनोद मल्ल जी द्वारा सम्मान, प्रतिनिधी श्री मती माधुरी मद्धेशिया द्वारा सम्मानितl
👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ :- सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल-कूद में बच्चे ब्लाक स्तर पर प्रतिभाग करते हैं एवं विद्यालय के रास्ट्रीय पर्वों पर बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हैं l
👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां:- विद्यालय 2019 में जिले का एक मात्र उत्कृष्ट विद्यालय एवं 2020 में भी जिले का उत्कृष्ठ विद्यालय चयनितl
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण:- *बाल चर्चा* (बच्चे कक्षा वार दूसरी कक्षा को चर्चा हेतु प्रकरण देंते हैं जैसे- कक्षा 3 का छात्र कक्षा 4 को पृथ्वी, सूर्य आदि टॉपिक देता है, इसी तरह 4 वाले छात्र 3 वाले को कोई अन्य टाॅपिक चर्चा के लिए देतें हैंl
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण : मुझे 5 सितंबर 2021 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया तथा मिशन शिक्षण संवाद द्वारा प्रादेशिक शैक्षिक समागम प्रयागराज में 25 दिसंबर को मुझे (अमित कुमार सिंह) सम्मानित किया गयाl
C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियाँ: सामाजिक प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षक समारोह का आयोजन कर विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया l
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश : मिशन शिक्षण संवाद एक ऐसा मंच है, जो बेसिक शिक्षकों के खोये हुए आत्मसम्मान को पुनः वापस दिलाने का नि:स्वार्थ एवं सराहनीय कार्य रहा हैl
एवं मिशन शिक्षण संवाद द्वारा रोजाना निर्मित शैक्षणिक सामग्री का, विद्यालय के बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार का प्रमुख योगदान रहा हैl
*कोरोना काल में मेरे विद्यालय एवं संपूर्ण बेसिक शिक्षा के ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम में मिशन शिक्षण संवाद का अमूल्य सहयोग रहा हैl*
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:- शिक्षक समाज का प्रतिनिधि होता है, उसके कार्यों से समाज का निर्माण होता हैl शिक्षक अपने विद्यालय में देश का भविष्य निर्माण करता है इसलिए शिक्षकों को ऐसे गुरुतर कार्य को करने के लिए अपना संपूर्ण प्रयास करना चाहिए, जिससे शिक्षक अपना खोया हुआ सम्मान प्राप्त कर सकेl
👉9- संकलन एवं सहयोग -
अमित कुमार सिंह
मिशन शिक्षण संवाद-फतहपुर मंडाव
जनपद-मऊ
नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो उनका विवरण और फोटो अनमोल रत्न में शामिल करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
11-09-2022
Comments
Post a Comment