विश्व गुलाब दिवस

दुनिया भर में 22 सितम्बर को,

विश्व गुलाब दिवस मनाया जाता है।

कैंसर पीड़ितों से मानवीय व्यवहार करें,

जीवन जीने की प्रेरणा से दिया जाता है।।


कैंसर पीड़ित को शारीरिक कष्ट होता है,

रोगी मानसिक रूप से भी प्रभावित होता है।

रोगी को खुश रखना  होता, महत्वपूर्ण कार्य,

कष्ट भुलाकर, रोगी को मुस्कान देना होता है।।


'रोज डे' प्रतिवर्ष 22 सितम्बर को,

मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है।

12 वर्ष की उम्र में ब्लड कैंसर से पीड़ित थीं, 

जिसे एसिकंस ट्यूमर नाम से जाना जाता है।।


"मेलिंडा रोज" ने हिम्मत कभी ना हारा था,

कैंसर रोगियों संग, खुशनुमा समय बिताया था।

उनके जीवन में खुशियाँ, गिफ्ट, फूल, कविताएँ दीं, 

फूलों सा मुस्कराना ही, उन्होंने सदा सिखाया था।।


रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews