५९०~ अनमोल रत्न विमला चन्द्रा उच्च प्राथमिक विद्यालय कसमण्डी कला, मलिहाबाद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

 🏅 #अनमोल_रत्न🏅

👉1..शिक्षक का परिचय :-
विमला चन्द्रा
उच्च प्राथमिक विद्यालय कसमण्डी कला, मलिहाबाद, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

प्रथम नियुक्ति: 14 मार्च 1995
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त :- 18 सितम्बर- 2015
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास :
विद्यालय में पदस्थापना के समय अत्यंत अव्यवस्था, गंदगी, अराजकता का वातावरण था सबसे पहले विद्यालय में प्रवेश द्वार पर बीडीओ साहब मलिहाबाद के सहयोग से लोहे का गेट बनवाकर लगवाया, साफ सफाई करवाई गई, स्वच्छता अभियान चलाया गया, विद्यालय परिसर में पौधारोपण करके हरियाली युक्त वातावरण तैयार किया तत्पश्चात विद्यालय की बाउंड्री वॉल ऊंची करवायी गई, बारामदे एवं कक्षा कक्षों में पुताई, पेंटिंग करवाकर, महापुरुषों के सुविचार लिखवाये गये जिससे शैक्षिक वातावरण सकारात्मक बनाया जा सका, खेलकूद शारीरिक अभ्यास के सभी आवश्यक उपकरणों को खरीदने के बाद उनका नियमित उपयोग किया जा रहा है जिससे बच्चों में मैत्री भाव, टीम भावना पैदा हो रही है तथा उनमें शारीरिक विकास की शिक्षा दी जा रही है, वर्ष 2015 में नामांकन 203 था जो कि मेरे अथक प्रयासों से क्रमश: बढ़ते  हुए क्रम में वर्ष 2022 में 288 हो चुका है विद्यालय में अतिरिक्त का कक्ष के लिए स्थान न होने के कारण और नामांकन पर रोक लगानी पड़ी, समाज में विद्यालय की  सर्वश्रेष्ठ स्थिति है।
विद्यालय के बाहर नाली, नाले बहते थे बारिश में निकालना मुश्किल हो जाता था जिससे निजात दिलाने के लिए स्थानीय माननीया विधायक जी के सहयोग से आस पास की सभी सड़कें दुरुस्त करवाये गये और फील्ड में इण्टर लाकिंग से पक्का करवाया गया जिसके कारण कीचड़ और फिसलन की समस्या से छुटकारा मिल सका है विद्यालय का भौतिक सौन्दरीकरण बहुत ही आकर्षक बनाया जा चुका है अभी तक कायाकल्प योजना के लाभ से वंचित विद्यालय में विधायिका जी के निर्देश पर शीघ्र ही कायाकल्प योजना लाभान्वित कराने के लिए प्रयासरत हूं।
मिड डे मील तैयार करने के लिए मात्र 2 वैकल्पिक रसोइयों से मध्यान्ह भोजन बनवाया जा रहा है क्योंकि ग्राम प्रधान का असहयोग और शासनादेश के विपरीत रसोईयां चयन करने का दबाव बनाया जाता रहा है, माननीया विधायिका जी के सहयोग से शीघ्र ही मानक अनुसार रसोइयों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
बच्चियों के लिए सेनीटेशन स्वच्छता की समस्त सामग्री एवं उपकरणों को उपलब्ध करवाया जा चुका है।
विद्यालय के बच्चे न्याय पंचायत स्तर, ब्लाक स्तर एवं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं दिव्यांग बच्चों ने भी त्रिस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।









B- अन्य शिक्षकों के सहयोग :-
शैक्षिक वातावरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पी टी योगा विद्या ज्ञान की प्रथम परीक्षा में सफलता, क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन आदि।
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से : नामांकन मेला, कायाकल्प के प्रयास
D- शासन के सहयोग से : विद्यालय गेट का निर्माण
E- जन सहभागिता से :  नामांकन बढ़ोत्तरी, बच्चों की नियमित उपस्थिति
👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम :
A- प्रयास से पहले की अपेक्षा प्रयास के बाद नामांकन में बढ़ोतरी हुई।
विद्यालय में प्रयास से पहले नामांकन 203 था और वर्त्तमान नामांकन- 288 हो गया।
B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत 80%
C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या- एक
👉4- विद्यार्थियों की
उपलब्धियाँ :-
A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार मेडल, प्रमाण पत्र
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02FEkea3LG3YicktGMcyEsQRvPFL77diCuF146kJrWdNeU5GBXJqzuo1cEdJCeycurl&id=100069042482506

👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ :-
व्यकितत्व निर्माण में खेलकूद व्यायाम,  आसान एवम योग का एक अपना अलग महत्व है कहा भी गया है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है।यदि बच्चों का शरीर स्वस्थ्य रहता है तो उनकी उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी साथ ही साथ उनका पढ़ाई में भी मन लगेगा। इसके लिए मैंने विद्यालय में योग, आसन एवं खेल कूद को सभी बच्चों के लिए अनिवार्य किया। परिणाम स्वरूप खेल कूद के प्रति बच्चों में रुचि तो बढ़ी ही साथ ही साथ ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय, मंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं में बालक एवम बॉलिकाये बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लगे।














👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ :
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण- ब्लाक से लेकर जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया गया शिक्षक संकुल के साथ प्रेरक शिक्षक का सम्मान डायट लखनऊ दिया गया।
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश : मिशन शिक्षण संवाद एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर बिना किसी भेदभाव के समय-समय पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाता रहा है, इससे शिक्षकों का उत्साहवर्धन होता है आगे बढने की प्रेरणा मिलती है शिक्षण विधियों को और प्रभावी बनाने के लिए कंटेंट दिए जाते हैं।
इसके लिए मिशन शिक्षण संवाद की समस्त टीम का बहुत बहुत आभार।🙏
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश :-
बेसिक शिक्षा के बच्चों का सर्वांगीण विकास करना हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अगर हम इसे जिम्मेदारी समझ कर करते हैं तो निश्चित तौर पर बेसिक शिक्षा विभाग में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें समझना उनकी पृष्टभूमि को समझना उनके मनोविज्ञान को समझना बहुत आवश्यक है।
👉9- संकलन एवं सहयोग :
फहीम बेग
टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार लखनऊ

नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो उनका विवरण और फोटो अनमोल रत्न में शामिल करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते-सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
17-09-2022

Comments

Total Pageviews