५७६~ अनमोल रत्न फूलचंद्र तिवारी प्रभारी प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय जमुऑं, मडियाहूँ, जौनपुर
🏅 #अनमोल_रत्न 🏅
👉1.शिक्षक का परिचय :-फूलचंद्र तिवारी प्रभारी प्रधानाध्यापक
कम्पोजिट विद्यालय जमुऑं, मडियाहूँ, जौनपुर
प्रथम नियुक्ति-29-03-1996
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति : 02-09-2009
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :-
A-स्वयं के प्रयास :
जन सम्पर्क एवं घर- घर जाकर बच्चों का नामांकन बढ़ाना। अभिभावकों में शिक्षा के महत्व को समझा कर विद्यालय के प्रति सकारात्मक सोच जागृत करना। गतिविधियों एवं नए-नए तरीकों से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करना।
खेल-खेल में सीखने पर जोर देना।
B-दीक्षा एप्प एवं रीड ए लोंग एप का अधिकाधिक प्रयोग।
बच्चों में आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देना।
सह पाठयक्रम गतिविधियों द्वारा शिक्षण में सहयोग।
C- अन्य शिक्षकों के सहयोग से- विद्यालय में गतिविधियों एवं खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ऊर्जावान और सकारात्मक माहौल बनाना।
D-आईसीटी प्रयोग हेतु स्मार्ट क्लास की स्थापना।
E- जनप्रतिनिधि के सहयोग से-विद्यालय परिवेश को आकर्षक बनाना ।
सभी कक्षाओं में फर्श का टाइली करण।
F- शुद्ध पेयजल हेतु मल्टीटैप एवं समरसेबल की व्यवस्था।
दिव्यांग शौचालय का निर्माण।
G- जन सहभागिता से- पौधारोपण द्वारा विद्यालय परिवेश को सुंदर बनाना।
👉3- किए गए प्रयासों का परिणाम :- बच्चों ने और अभिभावकों ने हमारे विद्यालय में भरोसा दिखाया है।
नामांकन में 45% बढ़ोतरी।
अनेक प्राइवेट स्कूलों से बच्चों का हमारे विद्यालय में आना।
A- प्रयास से पहले और प्रयास के बाद नामांकन- 584 से 623
B- वर्तमान उपस्थिति 75% से अधिक।
👉4. विद्यार्थियों की उपलब्धियां :-
A- ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग। ब्लॉक स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग।
B- विद्यार्थियों का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग।
C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाॅं -ब्लॉक स्तर के विभिन्न टी०एल०एम० प्रदर्शनी, मतदाता जागरूकता, सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग।
👉5:- विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ :-
1) बीआरसी एवं जनपद स्तरीय आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों में स्वयं प्रतिभाग करना तथा बच्चों को भी प्रतिभाग कराना।
2) विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों की तैयारी कराना।
3) अधिकतर T.L.M. निर्माण बच्चों द्वारा कराना।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02nyGF9NNEkAyC1bcgMU6ntjAy8zomAqcFgd6WMCwUCF7JpFCbLYEX3QEffE35ZDTXl&id=100069042482506
👉6-शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ :-
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण:-
1) विभिन्न विषयों के प्रकरणों पर आधारित t.l.m. निर्माण व उनका शिक्षण में प्रयोग।
2) रुचिकर गतिविधियों के द्वारा कक्षा शिक्षण में बच्चों की सहभागिता बढ़ाना।
3) कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण के लिए प्रतिदिन वर्कशीट निर्माण एवं शिक्षण कार्य में सहयोग करना।
4) ऑनलाइन कक्षा से वंचित छात्रों को मोहल्ला कक्षा द्वारा पठन-पाठन कराना।
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मान एवं पुरस्कारों का विवरण :
1) ब्लॉक स्तरीय टी एल एम मेला में प्रतिभाग ।
2) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें वर्ष गाठ निर्माण में प्रतिभाग।
3) पर्यावरण के लिए चलाए जा रहे रेड टेप मूवमैंट में प्रतिभाग।
4) बेसिक शिक्षा विभाग का प्रतिनिधित्व ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में करना।
C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियां :
1) मातोश्री ग्राम विकास मण्डल द्वारा कक्षा-8 उत्तीर्ण 5 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को साईकिल देकर पुरस्कृत करना ।हर वर्ष के कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय की उपस्थिति रहती है।
2) सांसद द्वारा विद्यालय भ्रमण के दौरान सभी शिक्षकों की सराहना ।कक्षा कक्ष शिक्षण उपयोगी सहायक टी एल एम से सुसज्जित किया गया था जिसकी प्रशंसा की गई।
3) लेखाधिकारी द्वारा विद्यालय का समय-समय पर निरीक्षण कर विद्यालय परिवार की प्रशंसा एवं प्रोत्साहन।
👉7- मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश: मिशन शिक्षण संवाद से हमें हमेशा कार्यों को और बेहतर करने का बल मिलता है।यह शिक्षकों का एक ऐसा समूह है जो बेसिक के शिक्षकों की प्रतिभाओं को निखारने में तथा शिक्षा के उत्थान व मानवता के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है ।मिशन से प्रेरित होकर हजारों शिक्षक आज पूरी लगन एवं मेहनत से शिक्षा में सुधार एवं बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं में उपलब्धि हेतु प्रयास कर रहे हैं।मिशन शिक्षण संवाद के लिए मेरा यही संदेश है कि यूं ही शिक्षा की मशाल जलाए रखना हम सभी को नई राह दिखाते रहना ।
👉8:-शिक्षक समाज के लिए संदेश : हमें बच्चों के भविष्य निर्माण का सुनहरा मौका मिला है, जिसमें हमें निस्वार्थ भाव से सहयोग करना चाहिए।
👉9- संकलन एवं सहयोग- राजेश कुमार उपाध्याय
मिशन शिक्षण संवाद परिवार जौनपुर
नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो उनका विवरण और फोटो अनमोल रत्न में शामिल करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
04-09-2022
Comments
Post a Comment