५७०~ अनमोल रत्न अरविन्द कुमार पाण्डेय प्रा०वि० परासखाड़, बृजमनगंज, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

 🏅 #अनमोल_रत्न🏅

👉1..शिक्षक का परिचय :-
अरविन्द कुमार पाण्डेय
प्रा०वि० परासखाड़, बृजमनगंज, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

प्रथम नियुक्ति : 09-11-2015
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त : 09-11-2015
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास : जब मेरी नियुक्ति 2015 में हुई तो विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति ठीक नहीं थी।
मेरी नियुक्ति के दो माह बाद ही विद्यालय का प्रभार मुझे मिल गया।सबसे पहले मैंने सभी शिक्षको को एक  साथ बैठने के लिए कहा, सभी ने सहमति जताई और हम लोगों ने मिलकर नई यात्रा आरम्भ की। निम्नलिखित प्रयास शुरू किए गए-
1) समय से प्रार्थना सभा व प्रार्थना स्थल में ही सामान्य ज्ञान, योग, पी०टी०, स्वच्छता में नाखूनों की जांच व आज का विचार शुरू किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
2) सभी शिक्षकों के रुचि के अनुसार समय सारणी बनाकर उसका क्रियान्वयन किया गया।
3) सभी कक्षाओं की टेलीफोन डायरी बनाई गई व अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों से उसी दिन फोन से संपर्क करके अनुपस्थिति का कारण जानकर अगले दिन बच्चों को उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
4) माह में शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मानित किया जाने लगा।
5) मासिक टेस्ट शुरू किए गए और अभिभावकों को उनके बच्चों द्वारा प्राप्त किये गए अंको से अवगत कराया जाने लगा।
6) जूता-चप्पल व गणवेश शत प्रतिशत अनिवार्य किया गया।
7) शौचालयों को खुलवाकर सभी बच्चों को स्वयं प्रयोग करके प्रयोग करना सिखाया गया।
8) भोजनावकाश के समय बच्चे भोजन करने अपने-अपने घर चले जाते थे, उन पर रोक लगाई गई व गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाने लगा।
9) भौतिक परिवेश को सुंदर बनाने के लिए बच्चों की सहभागिता से क्यारी बनाकर पौधे लगाए गए व उनके देखभाल की जिम्मेदारी भी कक्षावार सुनिश्चित की गई।

B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से :
प्रार्थना सभा में सभी कक्षाओं से बच्चे आज का पाठ सुनाने लगे, भोजनावकाश में सभी शिक्षकों की सहयोग में ड्यूटी।
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से :
सभी कक्षा कक्षों में टाईलीकरण, बॉउंड्री वाल का उच्चीकरण, मुख्यद्वार की मरम्मत।
D- शासन के सहयोग से :
बालक शौचालय निर्माण, सबमर्सिबल व टंकी, मल्टीपल हैंडवाश यूनिट।
E- जन सहभागिता से :
विद्यालय प्रांगण में मौजूद पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी smc सदस्यों व अभिभावकों द्वारा उठाई जाती है।















👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम :
A- प्रयास से पहले और प्रयास के बाद नामांकन
प्रयास के पहले नामांकन 207 था परन्तु मात्र 30-40 बच्चे ही आते थे। वर्तमान में नामांकन 284 है और प्रतिदिन 220 से ज्यादा बच्चे उपस्थित रहते हैं। बिना सूचना के कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को कहीं नही ले जाते हैं।
B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत
80 से 85 प्रतिशत
C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या :- 01

👉4- विद्यार्थियों की
उपलब्धियाँ:-
A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण :
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लम्बीकूद में प्रथम व खो-खो में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
B- विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण :
आकाश यादव का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02nD2rEpRK5NorBeB3h69ufGAPK4PHByXyArfTGEUmrfrefXcMpKhrLVdjUMsEW5Fol&id=100069042482506

👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
- गतिविधि आधारित शिक्षण
- प्रत्येक शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, बालसभा, बागवानी, खेलकूद, क्राफ्ट वर्क।
- प्रत्येक दिन संगीतमय प्रार्थना
-सांस्कृतिक कार्यक्रम
-शिक्षण में ICT का प्रयोग।

👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां :-
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण:-
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण:
उत्कृष्ठ शिक्षक का पुरस्कार
-प्रेरक विद्यालय
-अंग्रेजी माध्यम का ब्लॉक का मॉडल विद्यालय में चयन
-उत्कृष्ठ विद्यालय में चयनित
-अरबिंदो सोसायटी द्वारा रोल मॉडल विद्यालय के रूप में चयनित
-अन्य संस्थानों द्वारा प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए।

👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:
मिशन शिक्षण संवाद द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली शिक्षण अधिगम सामग्री शिक्षकों व बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी बच्चों के लिए निःशुल्क संचालित हो रही है जिससे बच्चे लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। मिशन शिक्षण संवाद हमे प्रेरित भी करता है अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के लिए।

👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:-
एक कोशिश और कर, बैठ न तू हारकर,
तू है पुजारी कर्म का, थोड़ा तो इंतज़ार कर,
विश्वास को दृढ़ बना, संकल्प को कृत बना,
एक कोशिश और कर, बैठ न तू हारकर .....!

👉9- साभार- अरविन्द कुमार पाण्डेय
मिशन शिक्षण संवाद परिवार महराजगंज

नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो उनका विवरण और फोटो अनमोल रत्न में शामिल करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
02-09-2022 

Comments

Total Pageviews