६५१~ अनमोल रत्न शबनम आरा प्रा०वि० लालपुर कलां, ब्लॉक- सैदनगर, जनपद- रामपुर, राज्य-उत्तर प्रदेश

 🏅#अनमोल_रत्न-2024🏅

*"अच्छाई के बीज बोने से ही तो अच्छाई की फसल मिलती है"
👉1- शिक्षक- #शबनम_आरा
👉2- विद्यालय- प्रा०वि० लालपुर कलां, ब्लॉक- सैदनगर, जनपद- रामपुर, राज्य-उत्तर प्रदेश

👉3- विद्यालय में नियुक्ति तिथि- 28/1/2015
👉4- विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं भौतिक संसाधन- बच्चों के ठहराव हेतु विद्यालय परिसर को एजुकेशनल ट्रेन का लुक दिया गया है जिसको "लालपुर कला एक्सप्रेस" का नाम दिया गया। विद्यालय में 5 कक्षा कक्षा ,1 स्मार्ट क्लास कक्षा, 1 रसोईघर, 1 ऑफिस 4 शौचालय, 1 दिव्यांग शौचालय, 1 वॉशरूम, 1 मल्टीप्ल हैंड वॉश यूनिट प्रत्येक कक्षा में 2 पंखे प्रत्येक कक्षा में इनवर्टर कनेक्शन, 2 इनवर्टर होने के कारण बच्चों के खेलने के लिए 11 तरह का खेल खुद का सामान, बच्चों के लिए प्रत्येक कक्षा में TLM कॉर्नर, प्रत्येक कक्ष में बच्चों का कोना जिसमें बच्चे अपने हाथ की वस्तुएं सजाते हैं, प्रत्येक कक्ष में ग्रीन बोर्ड, प्रत्येक कक्षा में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर,1 सक्रिय पुस्तकालय जिसमें 456 पुस्तकें उपलब्ध है, एक छोटा सा किचन गार्डन तथा हरियाली के लिए आम, जामुन, शहतूत, आलू ,अमरूद, अशोक, कड़ी पत्ता आदि के पेड़ तथा बहुत से फूलों के पेड़ आदि लगे हुए हैं।













https://www.facebook.com/share/p/xj9AW6trQzjpwbkh/?mibextid=oFDknk
👉5- विद्यालय में कुल शिक्षक/स्टॉफ- 4 (1 प्रoअo, 2 सoअo, 1 शिoमिo)
👉6- विद्यालय में नामांकन-
2021- 2022 --- 300
2022- 2023 --- 302
2023 -2024 --- 238 (गांव से पलायन के कारण संख्या कम रही)
👉7- विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत- (3 वर्ष का)---
2021- 2022 --- 70%
2022- 2023 --- 72%
2023- 2024 --- 78%
👉8- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 180





👉9- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष एवं विवरण-
प्रतियोगिता का नाम- खेलकूद/सांस्कृतिक
🏅ब्लॉक स्तर-
छात्र/छात्रा संख्या- 15
वर्ष- 2021- 2022              ( प्रथम स्थान)
प्रतियोगिता का नाम- गर्ल्स बॉयज रेस,लंबी कूद, सुलेख प्रतियोगिता, योग टीम, चित्रकला प्रतियोगिता आदि
छात्र-छात्र संख्या-  17
वर्ष- 2022- 23 (प्रथम स्थान)
प्रतियोगिता का नाम-गर्ल्स एंड बॉयज रेस गर्ल्स लंबी कूद सुलेख योग टीम चित्रकला आदि
छात्र-छात्र संख्या- 11
वर्ष - 2023- 24
प्रतियोगिता का नाम- गर्ल्स बॉयज रेस, सुलेख प्रतियोगिता, योगा टीम,चित्रकला प्रतियोगिता, G.k प्रतियोगिता,



















🏅जिला/जनपद स्तर-
छात्र/छात्रा संख्या- 12
वर्ष- 2021- 2022 (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान)
प्रतियोगिता का नाम--- गर्ल्स रेस लंबी कूद सुलेख वी योग प्रतियोगिता
छात्र-छात्रा की संख्या-16
वर्ष- 2022- 23(प्रथम एवं द्वितीय स्थान)
प्रतियोगिता का नाम- गर्ल्स रेस, योग टीम, चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता
छात्र-छात्र संख्या- 15
वर्ष- 2023- 24 (प्रथम एवं द्वितीय स्थान)
प्रतियोगिता का नाम- चित्रकला प्रतियोगिता, योग टीम, G.K  प्रतियोगित
👉10- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों की संख्या, वर्ष एवं विवरण-
प्रतियोगी परीक्षा का नाम-नवोदय नवोदय जवाहर विद्यालय में
छात्र/छात्राओं की संख्या- 2
वर्ष - 2021- 22
नाम- सबा और सोफिया मतलूब।

















👉11- शिक्षक की व्यक्तिगत अनुकरणीय उपलब्धियाँ-
B- शिक्षक के विभिन्न सम्मान एवं पुरस्कारों का विवरण--
- 2014 में शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ कार्य हेतु बी ई ओ स्वार द्वारा ब्लॉक लेवल पर प्रशस्ति पत्र
-2016 में शून्य निवेश नवाचार पद्धति को प्रोत्साहित करने हेतु प्रशस्ति पत्र
- 2017 में शिक्षक दिवस पर विशेष कार्य हेतु BEO सैदनगर द्वारा प्रशस्ति पत्र
-2018 में बीएसए रामपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र
-2018 में कोशिश बदलाव की पत्रिका-2 में विद्यालय का चयन एवं डीएम सर द्वारा प्रशस्ति पत्र
-2018 में मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला लखनऊ में प्रतिभाग हेतु प्रमाण पत्र
-2018 में मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉक स्वार रामपुर में प्रतिभाग हेतु प्रमाण पत्र
-2018 में ब्लॉक लेवल पर शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ  शिक्षक के लिए प्रशस्ति पत्र
-2018 में बच्चों को जिला स्तरीय G.K प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने हेतु प्रशस्ति पत्र
-2018 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु ब्लॉक लेवल पर भी BEO Sir  द्वारा प्रशस्ति पत्र
-2018 में ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला मुरादाबाद मंडल चंदौसी में श्रीमती गुलाबो देवी माननीयl राज्यमंत्री समाज कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशस्ति पत्र
-2018 में विश्व शौचालय दिवस के अंतर्गत श्रेष्ठ आयोजन हेतु डीएम सर द्वारा प्रशस्ति पत्र
-2018 में मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला महोबा में आदरणीय सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल जी द्वारा प्रशस्ति पत्र
-2019 में स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्ति पर  सैदनगर द्वारा प्रशस्ति पत्र
-2019 में शिक्षक दिवस पर दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ शिक्षक के लिए माननीय सांसद द्वारा  प्रशस्ति पत्र
-2021 में ZIIET द्वारा प्रशस्ति पत्र
-2021 में Hunar Haat में श्रेष्ठ  कार्य हेतु DM रामपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र
-2021 में शिक्षक दिवस पर डीएम सर द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक एवं श्रेष्ठ विद्यालय के लिए प्रशस्ति पत्र
-2022 में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर  उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठ आयोजन करने हेतु प्रशस्ति पत्र
-संकुल शिक्षक के रूप में दायित्वों का निर्वहन तथा उत्कर्ष शिक्षक सम्मान से सम्मानित
-2023-24 में जिला स्तर पर आयोजित ' मेरा आंगन मेरे बच्चे' कार्यक्रम में विद्यालय के निपुण छात्र/छात्राओं के साथ उत्कृष्ट करने कार्य करने वाले शिक्षक का सम्मान
-2024 में जिला स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
  👉12- आपकी नजर में मिशन शिक्षण संवाद की शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण में उपयोगिता- मिशन शिक्षक संवाद शिक्षकों के सम्मान और मानवता के उपयोग के लिए महत्वपूर्ण काम करता है यह शिक्षक को नए विचारों तकनीक और अनुभवों से अवगत कराता है जो उनके शिक्षण कौशल में सुधार करता है और उन्हें अपने छात्रों के साथ अधिक संवादात्मक बनता है। इसके माध्यम से शिक्षक और छात्रों के बीच एक गहरा संबंध विकसित होता है
👉13- अनमोल रत्न के रूप में शिक्षक समाज को आपका संदेश- एक अच्छे शिक्षक का पंक्चुअल एवं डिसिप्लिनड होना बहुत जरूरी है और अगर वह ईमानदार भी है तो उसके विद्यालय एवं छात्रों को श्रेष्ठ बनने से कोई भी नहीं रोक सकता ।
👉14- साभार- विद्यालय के प्रधानाध्यापक का नाम-शबनम आरा
पता- प्रा वि लालपुर कलां, सैदनगर, रामपुर
👉15- संकलन - श्री दीपक पुडीर
टीम मिशन शिक्षण संवाद रामपुर, उत्तर प्रदेश) 

Comments

Total Pageviews