दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_कुशीनगर*
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸
1️⃣ आज 22-04-2024 विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहुलिया सुकरौल कुशीनगर में उच्च प्राथमिक की सहायक अध्यापिका विज्ञान सायमा रहमान द्वारा बच्चों को पृथ्वी के संरक्षण के लिए गतिविधि कराई गई और पोस्टर प्रतियोगिता कराया गया साथ ही बच्चों को अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपनी धरती को हरा भरा रखने के लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए इसके लिए जागरूक किया गया ।
*शिक्षक का नाम -सायमा रहमान
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहुलिया (1-8)
साभार
ऋचा सिंह
*स. अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहुलिया (1-8)सुकरौली कुशीनगर
2️⃣
*विश्व पृथ्वी दिवस उत्सव*
*आज प्राथमिक विद्यालय भीमल छपरा में पृथ्वी को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया।
*पृथ्वी दिवस सबसे पहले 1970 को मनाया गया था जिसके बाद धीरे-धीरे करके प्रत्येक देश इसमें शामिल होते गए और तब पूरी दुनिया में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य शुद्ध पानी, शुद्ध हवा तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए लोगों को जागरूक करना है।
*प्राथमिक विद्यालय भीमल छपरा के बच्चों ने भी इस उत्सव को मनाते हुए पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।
*साभार
*मो. सूफ़ियान अर्फी (स.अ.)
*प्रा.वि. भीमल छपरा
*नौरंगिया, कुशीनगर
संकलनकर्ता
सूर्य प्रताप
*मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर*
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment