६५३~ अनमोल रत्न दीपक कुमार कंपोजिट स्कूल हरिवंशपुर ब्लॉक-पौली, जनपद- संत कबीर नगर, राज्य-उत्तर प्रदेश

 🏅#अनमोल_रत्न-2024 🏅

👉1- शिक्षक का नाम - दीपक कुमार
👉2- विद्यालय का नाम- कंपोजिट स्कूल हरिवंशपुर ब्लॉक-पौली, जनपद- संत कबीर नगर, राज्य-उत्तर प्रदेश

👉3- विद्यालय में नियुक्ति तिथि- 30/01/2021
👉4- विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं भौतिक संसाधन- सुरम्य वातावरण एवं भौतिक संसाधनों की उपलब्धता
👉5- विद्यालय में कुल शिक्षक/स्टॉफ- 05
👉6- विद्यालय में नामांकन- 
2020-21---242
2021-22---254
2022-23---257
2023-24---261
👉7- विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत-
2021-22---80%
2022-23---85%
2023-24---90%











👉8- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 20
https://www.facebook.com/share/p/aZdpDY7NgV416LhA/?mibextid=oFDknk
👉9- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष एवं विवरण-
प्रतियोगिता का नाम- खेलकूद/सांस्कृतिक
🏅ब्लॉक स्तर-
छात्र/छात्रा संख्या- 15,
वर्ष : 2021-22
नाम- हर्षित, हरिओम, नवीन प्रदीप,चंद्रेश
2022-2023 छात्र/छात्रा संख्या-10
नाम- हर्षित, हरिओम, चंद्रेश, प्रदीप
वर्ष-2023-24
छात्र/छात्रा संख्या-10
नाम- हर्षित, हरिओम, चंद्रेश, प्रदीप
🏅जिला/जनपद स्तर-
2021-22.  छात्र/छात्रा संख्या-3
नाम- हर्षित, हरिओम, चंद्रेश
2022-23 छात्र/छात्रा संख्या-3
नाम- हर्षित, हरिओम, चंद्रेश
2023-24 छात्र/छात्रा संख्या-3
नाम-हर्षित, हरिओम, रामजी






👉11- शिक्षक की व्यक्तिगत अनुकरणीय उपलब्धियाँ-
मेरे अथक प्रयासों से नामांकन में आशातीत वृद्धि हुई। विद्यालय समय के पूर्व एवं पश्चात अभिभावक संपर्क के कारण समुदाय का सहयोग विद्यालय को प्राप्त हुआ। जिस कारण 4 वर्ष पूर्व जहाँ विद्यालय में एक भी पौधे न थे आज वहाँ पचासों पौधे वृक्ष का रूप धारण कर चुके हैं। मेरे द्वारा ग्राम के लोगों के सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का नूतन प्रयास किया गया जिससे शिक्षक एवं विद्यालय के प्रति अभिभावकों का सम्मान बढ़ा। खेल में मेरे व्यक्तिगत प्रयासों से गत चार वर्षो से निरंतर विद्यालय की छात्रा जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं। विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेरे द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर पुरस्कृत करने का नूतन प्रयास आरंभ किया गया। जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना का उदय हुआ।
👉12- आपकी नजर में मिशन शिक्षण संवाद की शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण में उपयोगिता-मिशन शिक्षण संवाद के अथक प्रयासों से आज केवल प्रदेश भर में ही नहीं अपितु देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षक नवीन तकनीकों का प्रयोग करने में सक्षम हुए हैं। शिक्षा की बदहाल स्थिति में मिशन शिक्षण संवाद ने नवजीवन डाल दिया है। प्रतिदिन प्राप्त होने वाली दैनिक नैतिक प्रभात,भारत के महान रत्न, योगिक क्रियाएं व परीक्षा की तैयारी हेतु प्रश्नावली आदि के माध्यम से शिक्षक बच्चों में ज्ञान का स्रोत भर रहे हैं। इससे शिक्षक के सम्मान में वृद्धि हुई है। बच्चों के ज्ञानात्मक एवं नैतिक स्तर में भी वृद्धि हुई है,जो मानव कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
👉13- अनमोल रत्न के रूप में शिक्षक समाज को आपका संदेश-
अमूमन शिक्षक,शिक्षण को मात्र अपना उत्तरदायित्व समझकर निभाते हैं,जबकि यह उनका नैतिक कर्तव्य भी है। विद्यालय से संबंधित कार्य को वे घर पर करना उचित नहीं मानते,जबकि पाठ योजना,शिक्षण योजना, कॉपियों का मूल्यांकन आदि घर पर ही करने योग्य कार्य है। यह कार्य भी शिक्षक विद्यालय में ही करते पाए जाते हैं। खेल में शिक्षक को बच्चों के साथ क्रियाशील होना चाहिए जबकि अक्सर खेल कालांश में शिक्षक बच्चों को स्वतंत्र छोड़ कर अन्य कार्य में संलग्न हो जाते हैं।
👉14- साभार- विद्यालय के प्रधानाध्यापक का नाम-मनीराम मौर्य  
👉15- संकलन कर्ता- संजय कुमार पाल
टीम मिशन शिक्षण संवाद संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश

Comments

Total Pageviews