काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2188--* 🔴🔵
दिनांक- बुधवार, 24 अप्रैल, 2024~~~~~
कक्षा-6, विषय- हिन्दी
पाठ-12, भाग-03
*साप्ताहिक धमाका*
सभी मुहल्ले के वासी थे,
इस हड़कम्प से परेशान।
कौन कर रहा सभी खुलासे,
किसका था यह खुफिया काम?
मीटिंग गयी बुलायी जिसमें,
पधारे मुंशी शादी लाल।
बैठे थे पण्डाल में माथुर,
चेलाराम, धनीराम, चिरंजीलाल।।
हुई घोषणा ईनाम देने की,
हर बच्चे को रुपये पाँच।
जिनका भी है काम, बताये,
नहीं आयेगी उन पर आँच।।
शाबाशी देंगे सब मिलकर,
खूब बड़ाई सबकी होगी।
मोहल्ले की तमाम बुराइयाँ,
साप्ताहिक धमाका से दूर होंगी।।
🙏🏼 *रचना-*
शिखा वर्मा (इं०प्र०अ०)
उ० प्रा० वि० स्योढ़ा
क्षेत्र- बिसवाँ, जनपद-
सीतापुर
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment