दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*निपुण भारत अभियान*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज दिनाँक 16 अप्रैल 2024 की कुछ झलकियां*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 16अप्रैल को *प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ में स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम छोटे ,बड़े की पहचान करते और बिग बुक से कहानी समझ कर  सुनाते हुए ps Heeraganj के बच्चे।😊

🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* 
बाबागंज प्रतापगढ़ 


🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज 16 अप्रैल को *कम्पोजिट विद्यालय शेखपुर आशिक* कुंडा प्रतापगढ़ में TLM k के द्वारा element n unke symbols ko samjhaya gaya

🙏🏻 साभार
*शुभा श्रीवास्तव*
कम्पोजिट विद्यालय शेखपुर आशिक कुंडा प्रतापगढ़ 
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज उच्च प्राथमिक विद्यालय धारौली माधुरपुर मंगरौरा प्रतापगढ़ में NIPUN bnane se lekar Present perfect tak ki activity UPS DHARAULI MADHUPUR MANGRAURA PRATAPGARH

🙏🏻 साभार
*श्रीमती प्रियंका सिंह*
*उच्च प्राथमिक विद्यालय धारौली माधुरपुर*
मंगरौरा प्रतापगढ़ 

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️ आज दिनांक 16 अप्रैल 2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ में नव रात्रि के बारे में बताया गया l

🙏🏻 साभार
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली*
कालाकांकर प्रतापगढ़ 
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज 16 अप्रैल को *उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* बाबाबेलखर नाथ धाम प्रतापगढ़ में अंताक्षरी में कविता गीत से बच्चों का मनोरंजन भी हुआ और कविता का revision भी हुआ

🙏🏻 साभार
*वन्दना सिंह*
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* बाबाबेलखर नाथ धाम प्रतापगढ़ 


🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज *उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडा*, कुंडा प्रतापगढ़ में अंग्रेजी और गणित की क्लास एक साथ चलाई गई l

🙏🏻 साभार
*शिवाशिष नन्दन*
*उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडा*
कुंडा प्रतापगढ़ 

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज *उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठारिया*  कालाकांकर प्रतापगढ़ में  बच्चो द्वारा की गई गतिविधि l

🙏🏻 साभार
*प्रियंका शुक्ला*
*उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठारिया* कालाकांकर प्रतापगढ़ 

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*🌹कन्या पूजन🌹*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*♻️नवरात्रि विशेष♻️*

💁🏻‍♂️ विद्यालय न केवल शिक्षा का केन्द्र होता है अपितु यह एक परिवार एवं समाज एवं विभाग के समन्वय से संचालित होने वाली एक संस्था है। आम परिवार की भाँति यहाँ भी विद्यालय के शिक्षक, बच्चे व भोजन माताओं सहित अन्य सहयोगियों के रूप में सदस्य होते हैं जो सबके सुख दुःख में भागीदार होते हैं। आम परिवार की तरह विद्यालय में भी समय समय पर विभिन्न त्योहारों आदि को सब लोग मिलकर मनाते हैं व इसी बहाने बच्चों को इन रीति रिवाजों व त्योहारों से जुड़ी जानकारियां भी प्रदान की जाती हैं।
   इसी क्रम में गतवर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवरात्रि के सुअवसर पर विद्यालय परिवार, ग्राम प्रधान एवं गांव में जन्मे, वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया कानपुर में बतौर मैंनेजर कार्यरत शिवानन्द मौर्य आदि के सहयोग से कन्या पूजन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए सामुदायिक सहयोग से विशेष भोजन में खीर एवं पूरी की व्यवस्था की गई व विद्यालय में अध्ययनरत कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें बड़े प्रेम के साथ खीर पूरी का भोग लगाया गया। मैनेजर साहब ने बच्चियों सहित सभी बच्चों को भी 10-10 रुपये भेंट कर इन कन्याओं का आशीर्वाद लिया।
     इस अवसर पर मैनेजर शिवानन्द जी, ग्राम प्रधान पुत्र काशी राणा, विद्यालय परिवार से अजय कुमार शुक्ला, बबलू सोनी, सुमन मौर्या, सुमन देवी,, सुनीता देवी, समस्त भोजन माताएँ व बच्चे उपस्थिति रहे।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

संकलनकर्ता
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़* 

✏️ संकलन
📝 *टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews