दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अलीगढ़*
दिनांक- 30/04/2024
दिन- मंगलवार
👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♀️
☘️0⃣1⃣☘️
उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर में आज राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित TB परीक्षा वर्ष 2023-24 में सफल होने वाली छात्राओं का माला पहना कर स्वागत किया गया व मिठाई खिलाई गई। NMMS में चयनित छात्राओं नेहा, जैसमीन, पूजा दिवाकर व अटल आवासीय विद्यालय में चयनित गार्गी ने ढोल के साथ नाचकर अपनी खुशी जाहिर की। सभी चयनित बच्चों को बहुत बहुत बधाई 👏🏻👏🏻👍🏼
साभार:-
*👩🏫नीलम सक्सेना*
उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर धनीपुर अलीगढ़।
☘️0️⃣2⃣☘️
आज दिनांक 30-04-2024 को कक्षा 5 में "अप्रैल "माह में "शत प्रतिशत" उपस्थित रहने वाले सभी छात्रों को "कलर्स किट" ओर "चॉकलेट" देकर सम्मानित किया गया जिसे पाकर सभी बच्चे बहुत प्रसन्न हुए और ये संकल्प लिया कि हमेशा कक्षा में शत प्रतिशत उपस्थित होंगे और बाकी न आने वाले बच्चों को भी बुलाकर लायेंगे।
साथ ही कक्षा 4 के बच्चों ने लू व उससे बचाव से संबंधित जनकारी दी गई और एक गतिविधि भी करायी गयी, लू से संबंधित चित्र भी बनाए l
आज दिनांक *30/04/2024 को मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी, जवां* में कार्यरत *समस्त शिक्षकों तथा छात्रों* द्वारा *स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली* निकाल कर तथा *सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से* सभी अभिभावकों को अपने *6 -14 वर्ष के बच्चों को विद्यालय में नामांकन* हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कि शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराया जा सके। विभाग द्वारा चलाई जा रही *समस्त निशुल्क योजनाओं तथा विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी* देते हुए नामांकन हेतु जागरूक किया गया।
साभार:-
*👩🏫तरन्नुम हमीद व रफत जहां, रुखसाना व समस्त स्टाफ*
मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी जवां अलीगढ़।
☘️0⃣3⃣☘️
उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक में कक्षा 8 के बच्चों को *smart class* में *स्काउट गाइड* के बारे में समझाते हुए।
साभार:-
*👩🏫 सुमन नाथावत*
उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक लोधा अलीगढ़।
☘️0⃣4⃣☘️
उपस्थिति बढ़ाने हेतु अभिभावक संपर्क। पी एस जवां नंबर एक
साभार:-
*👩🏫शगुफ्ता नाज़*
प्राथमिक विद्यालय जवां नम्बर 1 जवां अलीगढ़।
☘️0⃣5⃣☘️
Math Activity for class first.
By:-
*👩🏫 Naresh Kumar*
Composite School Bastoda Gangiri Aligarh.
👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♀️
संकलनकर्ता
प्रियंका_अग्रवाल
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment