दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*निपुण भारत अभियान*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज दिनाँक 15 अप्रैल 2024 की कुछ झलकियां*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 15 अप्रैल को *प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ में स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम के तहत बिग बुक पढ़ते हुए ps Heeraganj के बच्चे 😊 और School Readines Goodbye circle time activity 😊🥰 ps Heeraganj

🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* 
बाबागंज प्रतापगढ़ 


🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज 15 अप्रैल को *कम्पोजिट विद्यालय शेखपुर आशिक* कुंडा प्रतापगढ़ में श्यामपट्ट कार्य किया गया

🙏🏻 साभार
*शुभा श्रीवास्तव*
कम्पोजिट विद्यालय शेखपुर आशिक कुंडा प्रतापगढ़ 
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज  Revision classes and new classes both 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 part of multigraded teaching UPS DHARAULLI MADHUPUR MANGRAURA PRATAPGARH

🙏🏻 साभार
*श्रीमती प्रियंका सिंह*
*उच्च प्राथमिक विद्यालय धारौली माधुरपुर*
मंगरौरा प्रतापगढ़ 

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️ आज दिनांक 15 अप्रैल 2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ में बच्चों को संस्कृत में फलों के नाम बोर्ड पर बनाकर बताते हुए व बच्चों के साथ TLM बनाते हुए और 
Exercise karte hue UPS Rampur Gadauli kalakankar  ke bacche

🙏🏻 साभार
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली*
कालाकांकर प्रतापगढ़ 

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*🎊स्कूल चलो अभियान🎊*
----------------------------------------

*_🥁नामांकन रैली🎤_*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 15/04/2024

_आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा *प्राथमिक विद्यालय उतरार* की *स्कूल चलो अभियान रैली* का 🚩झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ_

💁🏻‍♂️ हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शासन के दिशानिर्देशन में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के शतप्रतिशत नामांकन को लेकर स्कूल चलो रैली का आयोजन प्रत्येक विद्यालय, ब्लॉक व जनपद स्तर पर किया जा रहा है
     इसी क्रम में आज दिनाँक 15 अप्रैल 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के बाबागंज विकासखण्ड में संचालित प्राथमिक विद्यालय उतरार में भी विद्यालय परिवार के द्वारा स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया।
     आज की इस शानदार रैली आ शुभारम्भ विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आशीष मिश्रा सर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। आज की यह रैली विद्यालय से निकलकर गाँव के मुहल्लों से होती हुई पुनः विद्यालय तक पहुँची। इन दौरान ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व व सरकारी स्कूल की सुविधाओं को बताते हुए विद्यालय में अपने बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित किया गया।
     गाजे 🎼बाजे के साथ, 🥁ढोल, हाथों में स्कूल चलो रैली सम्बन्धी लिखे नारे, विभिन्न रंगों के 🚩झण्डे व  स्कूल चलो अभियान सबन्धित 👑मुकुट व स्ट्रिप्स लगाये हुए बच्चों की इस टोली ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। न चाहते हुए भी लोगों ने इन बच्चों को से बात की व रैली के विषय में जानकारी प्राप्त की। बच्चों के साथ ग्रामवासी भी इनकी टोली में शामिल होकर नारे लगाये व स्वयं ढ़ोल को लेकर बजाया व बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
     इस अवसर पर आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मैंनेजर शिवानन्द मौर्या के कर कलनों द्वारा बच्चों को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गईं नवीन पुस्तकों का वितरण भी किया गया। पुस्तक वितरण के समय बच्चों का नाम व कक्षा आदि पूछे जाने पर बच्चों ने बडी ही ततपरता के साथ उत्तर दिया।
    आदरणीय से व मैनेजर साहब के हाथों नई किताबें पाकर बच्चों में खासा उत्साह रहा।
      आज की इस स्कूल चलो अभियान रैली में बाबागंज विकासखण्ड के *👍🎂,खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष मिश्रा सर, ग्राम प्रधान पुत्र एवं पत्रकार साथी काशी राणा, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मैंनेजर शिवानन्द मौर्या, विद्यालय प्रभारी अजय कुमार शुक्ला, सहायक शिक्षक श्री बबलू सोनी, सुमन मौर्या, शिक्षामित्र सुनीता देवी, सुमन देवी, सफ़ाई कर्मी विजय कुमार, कल्लू शुक्ला, भोजन माताएँ* आदि सक्रिय रूप से सम्मिलित हुईं।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज 15 अप्रैल को *उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* बाबाबेलखर नाथ धाम प्रतापगढ़ में  Today's Activity
Odd even number खोजना class 6

🙏🏻 साभार
*वन्दना सिंह*
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* बाबाबेलखर नाथ धाम प्रतापगढ़ 


🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰


संकलनकर्ता
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़* 

✏️ संकलन
📝 *टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews