६५८~ अनमोल रत्न अंजू गुप्ता प्राथमिक विद्यालय नरसोही, ब्लाक- परसेंडी, जनपद- सीतापुर, उत्तर प्रदेश

 🏅#अनमोल_रत्न🏅

1- शिक्षक- अंजू गुप्ता (प्रधानाध्यापक)
2- विद्यालय- प्राथमिक विद्यालय नरसोही, ब्लाक- परसेंडी, जनपद- सीतापुर, उत्तर प्रदेश

3- विद्यालय स्टाफ की संख्या- 04
4- विद्यालय में नियुक्ति तिथि 21/10/2010
5- विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं भौतिक संसाधन- विद्यालय में 6 कक्षा-कक्ष, एक गतिविधि कक्ष और 1 स्मार्ट क्लास कक्ष है। बाल वाटिका, एक रसोई घर, दो छात्र शौचालय, दो छात्रा शौचालय, 5 टोटी युक्त मल्टिपल हैण्ड वांस यूनिट, 10 पंखे, 2 पोर्टेबल पंखे, दो कक्षा कक्ष में टीवी लगा हुआ क्रिकेट, फुटबॉल, बालीबाल किट, डिस्कस थ्रो,  हूला हूप रिंगस, बैडमिंटन, एक सक्रिय पुस्तकालय है। जिसमें 358 पुस्तकें उपलब्ध हैं।






https://www.facebook.com/share/p/GfBLhVbjW7Qe6gnK/?mibextid=oFDknk
6- विद्यालय में  नामांकन -
2020-21 -  181
2021-22 -  206
2022-23 -  231
2023-24 -  245
विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत 2021-22 - 75%
2022-23 - 80%
2023-24 - 80%







7- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की संख्या- 95,
8- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष एवं विवरण
(क)- प्रतियोगिता का नाम - खेलकूद /
ब्लाक स्तर  छात्र /छात्रा संख्य- 8-10
वर्ष- 2022-23,
प्रतिभागी छात्र /छात्रा के नाम- साधना, पल्लवी, निर्मल, सोनिका, आर्तिका, रुद्र प्रताप सिंह आरुषि प्रियांशी, सरोज, सचिन
ब्लाक स्तर, छात्र /छात्रा संख्य- 6
वर्ष- 2023-24
प्रतिभागी छात्र /छात्रा के नाम-पल्लवी, प्रियांशी,हिमांशु,सोनिका, संजनी,दिव्यांशी
(ख ) जनपद स्तर, छात्र /छात्रा संख्या-
वर्ष- 2021-22, योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में
प्रतिभागी छात्र /छात्रा के नाम, काजल, आर्तिका, सोनी


जनपद स्तर पर जीतने के बाद राज्य स्तर तक खेला
जनपद स्तर, छात्र /छात्रा संख्य-
प्रतिभागी छात्र /छात्रा के नाम- पी०टी० बालक व बालिका टीम, लोकनृत्य टीम, रिले रेस, लम्बी कूद
9- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों की संख्या-
प्रतियोगी परीक्षा का नाम
(क) छात्र /छात्राओं की संख्या - 00
(ख ) छात्र /छात्राओं की संख्या - 00
10- शिक्षक की व्यक्तिगत अनुकरणीय उपलब्धियाँ- (शोध, नवाचार, सम्मान आदि)
रेडनेस प्रोग्राम में नोडल शिक्षक नोडल शिक्षण संकुल के दायित्व का निर्वहन मेरा आंगन मेरे बच्चे कार्यक्रम में बच्चों तथा आंगनबाड़ी को सम्मानित किया गया मतदाता जागरूकता तथा स्वीप टीम का हिस्सा (नुक्कड़ नाटक, काव्य गोष्ठी, रैली आदि) जिला अधिकारी महोदय द्वारा इस कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 9 ब्लॉकों में जाकर लोगों को जागरूक किया। इसके लिए जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया। महिला दिवस पर भी सम्मान प्राप्त किया।





मंडल स्तर पर योग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर पर विभाग किया जनपद स्तर पर रंगोली टीम का हिस्सा जनपद में मुख्यमंत्री महोदय तथा राज्यपाल महोदय के आगमन पर हमारी टीम ने कार्य किया नैमिषारण्य में बाल्मिक महोत्सव तथा दीपदान महोत्सव में प्रतिभागिता तथा पुरस्कृत बालिकाओं की शिक्षा के लिए ड्रॉप आउट 10 बालिकाओं का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन कराया। पिता के जेल जाने पर तथा माता द्वारा छोड़ दिए जाने पर 3 बच्चों को सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला भरण पोषण भत्ता दिलवाया।
2 वर्षों तक बालिका शिक्षा की SRG (state resource person) के रूप में कार्य किया स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय नकारा द्वारा सम्मानित किया गया जनपद स्तर पर बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता तथा मंडली खेलकूद प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यालय में 80 पर्सेंट उपस्थित के लिए ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया।
जनपद स्तर पर (स्काउट ) के अंतर्गत "कब बुलबुल" की प्रथम मास्टर ट्रेनर LLF (लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन) 2018 में सक्रिय प्रतिभागी का अवार्ड प्राप्त किया।
विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्तरों पर योग प्रतियोगिताओं में समान प्राप्त किया।
19 परमेटर से आच्छादित विद्यालय। गतिविधि आधारित TLM बनाकर बच्चों को गतिविधियाँ कराई जाती है।
पिछले 3 सालों से मतदाता दिवस और उत्तर प्रदेश दिवस के दिन लगातार सम्मान प्राप्त हुआ।
11- आपकी नजर में मिशन शिक्षण संवाद की शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण में उपयोगिता :-
मिशन शिक्षण संवाद बच्चों को ऐसा मंच उपलब्ध कराता है जिससे हमारे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चे जो साधन विहीन है वह अपनी प्रतिभा को निखार पाते हैं आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चे परंतु प्रतिभा के धनी उन्हें भी कंधे से कंधा मिलाकर चलने का अवसर प्राप्त होता है और यह बात हमारे शिक्षकों के लिए भी सम्मान की बात है जिससे हम सभी शिक्षकों की प्रतिष्ठा समाज में बढ़ती है
संकलन- नीलम कुमारी
टीम मिशन शिक्षण संवाद सीतापुर

Comments

Total Pageviews