काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2183* 🔴🔵
दिनांक- गुरुवार, 18.04.2024~~~~~

कक्षा-05 विषय-वाटिका
पाठ-02 भाग-08

पंच परमेश्वर 

इस घटना को बीत गए,
देखो कई दिन।
अलगू बैल का दाम मांगते,
अक्सर गिन-गिन।।

साहू-साहूवाइन झल्ला उठते,
मुर्दा बैल दिया था तुमने।
ऐसा बैल न किसी काम का,
खूब खिलाया हमने।।

फिर भी यह हरदम,
रहता था बीमार।
काम करने न पाता,
कदम चलता दो-चार।।

देखते-देखते अब,
हो गया था झगड़ा।
साहू और अलगू में,
झगड़ा देखो तगड़ा।।

*रचना:-*
सुधांशु श्रीवास्तव (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर
ऐरायां, फ़तेहपुर

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews