काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2182* 🔴🔵
दिनांक- बुधवार, 17.04.2024~~~~~
कक्षा- 5
विषय- हिन्दी
पाठ- 01
*विमल इन्दु की विशाल किरणें*
हे प्रभु! तुझमे तेज है इतना,
सूर्य-चन्द्र में प्रकाश जितना।
आदि न अन्त है तेरा भगवन,
गुणगान गाएं हम तेरा कितना।।
कृपाशील तुम दया के सागर,
सारी दुनिया के तुम सहारे।
ये उठती-गिरती सागर की लहरें,
सारी प्रकृति गुण गाये तुम्हारे।।
तुम चन्द्रमा की उजली किरण से,
तुम तो परे हो जन्म-मरण से।
नदियों की कल-कल में हँस रहे हो,
सब पाप मिटते तेरे वरण से।।
बिगड़े काम सभी बन जाते,
शरण में तेरी जो जन आते।
विश्वास सबका, आशा तुम्ही से,
अन्तर्यामी तुम्ही कहाते।।
🙏🏻 *रचना*
पुष्पा पटेल (प्र०अ०)
प्रा० वि० संग्रामपुर
ब्लॉक- चित्रकूट
जनपद- चित्रकूट
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment