दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*🚆प्रतापगढ़ एक्सप्रेस🚆*


आज दिनाँक 30 अप्रैल 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में कराई जाने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ...
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज UPS SONAHI के बच्चों ने fun activity में leaf से बनाया art और खेल खेल में rhythm word बनाना सीखे।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना सिंह*
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही
बाबाबेलखरनाथ धाम-प्रतापगढ़
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर में कक्षा २ में छोटा बड़ा और बराबर के चिन्ह लगाना TLM के द्वारा समझाया गया साथ ही vowels and consonants के बारे में बताया गया । कक्षा एक में क और र  की ध्वनि पर कार्य किया गया साथ ही जीरो से नौ तक के अंकों का संख्यात्मक ज्ञान कराया गया । कक्षा एक एवम दो दोनो में जीरो के बारे में भी खेल विधि से समझाया गया ।कक्षा ५ में आंकड़ों के बारे में पढ़ाया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना पटवा*
प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर
कुण्डा-प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज पू मा वि रामपुर गड़ौली में वायुमंडल और उसकी परतों के नाम टी एल एम के माध्यम से पढ़ते कक्षा 6 के बच्चे।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती शबाना बानो*
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*💠पहाड़ा खिड़की💠*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 30/04/2024

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

*टीएलएम के नाम-*
पहाड़ा खिड़की
*स्तर-* प्राथमिक स्तर
*निर्माण सामग्री-*
पानी/कोल्ड ड्रिंक की वेस्ट बोतल, चार्ट पेपर, कलर स्केच, टेप, फेविकोल।
*उपयोग-*
बच्चे खेल खेल में पहाड़ा सीखेंगे।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

School readiness activity के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय हीरागंज के बच्चों को विभिन्न वस्तुओं के माध्यम से गंध की पहचान तथा पोशम पा भाई पोशाम पा गतिविधि कराई गई । साथ ही कक्षा 4 ,5 के बच्चों को तुकांत शब्द क्या होते हैं तुकबंदी कैसे करते हैं यह भी बताया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती अलका शुक्ला*
प्राथमिक विद्यालय हीरागंज
बाबागंज-प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज UPS रामपुर गडौ़ली कालाकांकर के बच्चों ने शिल्प कला के तहत विभिन्न वस्तुओं के प्रतिरूप बनाना सीखा।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती रेखा वर्मा*
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

संकलनकर्ता
बबलू सोनी
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews