६५७~ अनमोल रत्न डॉ० ऋतु श्रीवास्तव कंपोजिट स्कूल डीलिया, ब्लाक- सदर, जिला- गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न-2024🏅
"अच्छाई के बीज बोने से ही तो अच्छाई की फसल मिलती है।"
1- शिक्षक का नाम- #डॉ०_ऋतु_श्रीवास्तव
2- पद- सहायक अध्यापिका
3- विद्यालय का नाम- कंपोजिट स्कूल डीलिया, ब्लाक- सदर, जिला- गाजीपुर, उत्तर प्रदेश।
4- विद्यालय में स्टॉफ की संख्या- 18
5- विद्यालय में नियुक्ति तिथि- 5/9/2013
6-विद्यालय का भौतिक परिवेश एवम भौतिक संसाधन
विद्यालय में 12 कक्षा कक्ष, रसोईघर, 2 बालक, 2 बालिका शौचालय, विज्ञान एवं गणित के लिए किट, बच्चों के खेल के लिए सभी सामान, पुस्तकालय, 3 ब्लूटूथ साउंड, 24 घंटे लाइट, सबमर्सिबल पंप , मल्टीपल हैंड वॉश, शौचालय में रनिंग वॉटर व टेलीविजन। दिव्यांग शौचालय, फर्नीचर। हरा भरा विद्यालय परिवेश, projector Two TABLETS and smart TV with wifi, विद्यालय 19 पैरामीटर से संतृप्त हैI
https://www.facebook.com/share/p/4CE3bHrvjJKZFUtE/?mibextid=oFDknk
7- विद्यालय में नामांकन -
2021-2022 = 370 स्टूडेंट्स
2022-2023 = 361 स्टूडेंट
2023-2024 = 352 स्टूडेंट
8- उपस्थिति का प्रतिशत-
2022 = 70-75%
2023 = 70-75%
2024 = 75-80%
9- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 60 लगभग।
10- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष एवं विवरण
प्रतियोगिता का नाम- खेलकूद/सांस्कृतिक
(क) ब्लॉक स्तर -
छात्र/छात्रा संख्या- 2
वर्ष- 2021-22
प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के नाम- सनी, दुर्गेश (दौड़ 100m, 400m)
(ख) छात्र/छात्रा संख्या-12
वर्ष- 2022-23
प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के नाम- पूनम, सुनैना, शिवांगी, नैना, रेशम, गोल्डी, रवीना, सोनी, अंशु, अदिति, कंचन (कबड्डी)
आशीष- विज्ञान आविष्कार परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
(ग) छात्र/छात्रा संख्या- 19
वर्ष- 2023-24
प्रतिभागी छात्र/छात्राओं के नाम- पूनम, सुनैना, शिवांगी, नैना, रेशम, गोल्डी, रवीना, सोनी, अंशु, अदिति, कंचन (कबड्डी)
(घ) आरुषि - राधा अष्टमी प्रतियोगिता में चयनित,
(ङ) मधु - कला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,
अमर उजाला द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हमारे विद्यालय की बच्चियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करके सर्टिफिकेट और गिफ्ट प्राप्त किया।
(च) सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता मे आयोजित, कला मैं सुप्रिया- प्रथम, रितु- द्वितीय।
(छ) भाषण प्रतियोगिता में सत्येंद्र प्रथम, सुनैना द्वितीय।
(ज) क्विज प्रतियोगिता 2023 में मानसी प्रथम आशीष द्वितीय।
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष एवं विवरण।
11-प्रतियोगी परीक्षा का नाम- नवोदय/विद्याज्ञान/NMMSE आदि।
नवोदय /स्पेल - बी प्रतियोगिता /विज्ञान क्विज।
* विज्ञान क्विज मार्च- 2024 में कक्षा 6 मानसी, कक्षा 7 अर्पण, अनुज कक्षा 8 आशीष, सुनैना, धीरज तीनों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया तथा एक्सपोजर विजिट के लिए सारनाथ गए। उसके पश्चात लिखित परीक्षा में आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा विज्ञान आविष्कार एग्जीबिशन में जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया।
* 31St नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस द्वारा आयोजित लघु शोध में कक्षा 8 की छात्रा सुनैना एवं कक्षा 6 की छात्रा मानसी ने राज्य स्तरपर प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रीय स्तर के लिए चुनी गई।
* निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण भारत मेला टी एल एम निर्माण हेतु प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ।
12-शिक्षक की व्यक्तिगत अनुकरणीय उपलब्धियां - (शोध नवाचार सम्मान आदि)
i. 31st National children's science congress द्वारा आयोजित द्वारा आयोजित लघु शोध में अपने विद्यालय के बच्चों की विज्ञान की गाइड टीचर के रूप में मुझे राज्य स्तर का प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयनित हुई।
ii. जनपद स्तर पर कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
iii. जनपद स्तर पर आईसीटी कंपटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
iv. ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।
v. आईसीटी द्वारा आयोजित वेबीनार का सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
vi. विज्ञान अंग्रेजी तथा गणित विषय में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
vii. सुरक्षा एवं संरक्षण ट्रेनिंग में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
viii. सीमेंट प्रयागराज में पावर एंजेल तथा जेंडर इक्विटी राज्य स्तर ट्रेनिंग में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
ix. सीमेंट प्रयागराज में आयोजित राज्य स्तर की ट्रेनिंग प्री प्राइमरी एजुकेशन में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
x. प्री प्राइमरी एजुकेशन की ट्रेनिंग डायट स्तर पर देने के लिए प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
xi. स्वप्रेरित शिक्षक समूह Edustuff द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला जौनपुर में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
xii. स्वप्रेरित शिक्षक समूह Edustuff द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला प्रयागराज में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
xiii. शिक्षक संगोष्ठी उन्नयन कार्यशाला वाराणसी में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
xiv. सैदपुर डाइट पर आयोजित क्राफ्ट और कला प्रतियोगिता तथा टीएलएम प्रतियोगिता में प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
13- आपकी नजर में मिशन शिक्षण संवाद की शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण में उपयोगिता- "मिशन शिक्षण संवाद के अंतर्गत मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान अंक रिलेटेड क्वेश्चन प्रतिदिन प्रकाशित होता है वह बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी है और इससे बच्चों का बहुत ज्ञान बढ़ रहा है।
क्यूआर कोड द्वारा स्कैन करके जो बच्चों को हम शिक्षा दे रहे हैं तथा प्रोजेक्टर पर दिखाकर बच्चों को कोई भी विषय समझने में बहुत आसानी हो गई है, भारत संकल्प यात्रा सड़क सुरक्षा यातायात नियम तथा साफ सफाई में जो प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं उसमें बच्चे बढ़-चढ़ के भाग ले रहे हैं। यह सभी उनके ज्ञान को बढ़ाने में सहायक हैI शिक्षा के विस्तार उत्थान के लिए वृहत रूप से प्रयास किया जा रहे हैं कविता के माध्यम से पाठन सामग्री को रूचिकर बनाया जाता है ऑनलाइन प्रतियोगिता सामग्री के माध्यम से विषय वस्तु का संपूर्ण ज्ञान, दैनिक श्यामपट्ट कार्य, योगासन आदि। महत्वपूर्ण गतिविधियां सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करना। समय-समय पर शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके नित नये मिशन के प्रयासों से बच्चों की रचनात्मक क्रियात्मक शक्ति बढ़ती जा रही हैं। सभी सहयोगात्मक भावना से आगे बढ़ते हैं। हमारे आसपास के रहने वाले जो अभिभावक हैं जो समाज है उसमें भी बहुत परिवर्तन हो गया है तथा वह भी अब बहुत जागरूक हो गए हैं। विभिन्न प्रतियोगिताएं जो शिक्षकों के लिए भी आयोजित हो रहे हैं तथा उसमें प्रतिभाग करने या उसमें कोई स्थान पाने पर जो सम्मान मिल रहा है, प्रशस्ति पत्र मिल रहा है इससे शिक्षकों का हौसला बहुत बढ़ रहा है और वह और भी मेहनत करने के लिए प्रयासरत है।"
14- अनमोल रत्न के रूप में शिक्षक समाज को आपका संदेश- Effective teachers are not supposed to “APPEAR” more knowledgeable; they are supposed to be very knowledgeable . . . . about the subject matter they are certified to teach and they are supposed to be able to teach it in a manner in which the ... learners can easily understand.
"मिशन शिक्षक समाज से जुड़ना एक शिक्षक के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम अपनी बात जानकारी तथा ज्ञान अधिक से अधिक लोगों को पहुंच सकते हैं तथा वहां से नई-नई जानकारी प्राप्त करके उसका प्रयोग अपने शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैंI जैसा कि नाम ही है मिशन जो यह हमारा मिशन है कि हम अपने बच्चों को हर तरह से निपुण बनाएं और निपुण बनाने वाले इस मिशन में कामयाब हो इसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद कि मैं इस ग्रुप से जुड़ी और बहुत कुछ सीख के वह अपने बच्चों तक पहुंचाने की कोशिश जारी है और जारी रहेगी।"
15- प्रधानाध्यापक का नाम- श्रीमती मंजू राय
16- संकलन कर्ता- प्रीति सिंह
टीम मिशन शिक्षण संवाद गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
सादर निवेदन- टीम मिशन शिक्षण संवाद
Comments
Post a Comment