दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*🚆प्रतापगढ़ एक्सप्रेस🚆*


आज दिनाँक 20 अप्रैल 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में कराई जाने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ--
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज कम्पोज़िट विद्यालय धरौली मधुपुर में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत बच्चों को जानकारी प्रदान की गई एवं मीनामंच के तहत विशेष कार्यक्रम किया गया।

साभार
श्रीमती प्रियंका सिंह
कम्पोज़िट विद्यालय धरौली मधुपुर- मंगरौरा।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरिया में मीनामंच का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

साभार
श्रीमती प्रियंका शुक्ला
उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरिया
कालाकांकर-प्रतापगढ़
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही में मीनामंच के विशेष कार्यक्रम के तहत बच्चों को सम्बन्धित फ़िल्म दिखाकर जानकारी प्रदान की गई।

साभार
श्रीमती वन्दना सिंह
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही
बाबाबेलखरनाथ धाम-प्रतापगढ़
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन में मीनामंच के निर्धारित कार्यक्रम कराया गया।

साभार
रश्मि मिश्रा
उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन
बाबाबेलखरनाथ धाम-प्रतापगढ
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज दिनांक 20/04/2024 को पू मा वि रामपुर गडौली में मीना मंच पॉवर एंजिल के अंतर्गत सेल्फ स्टीम आधा फुल कॉमिक बुक खजाने का नक्शा एवम लड़कियों वाले काम पर आधारित वीडियो दिखाई गई और बच्चों के द्वारा खजाने का नक्शा को रोल प्ले के माध्यम से प्रस्तुत किया। सभी बच्चों को जेंडर स्टीरियोटाइप(लैंगिक रूढ़िवादिता) को समाप्त करने के सुझाव बताए गए।

साभार
श्रीमती शबाना बानो
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कुण्डा में मीनामंच का निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किया गया।

साभार
श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव
कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कुण्डा
कुण्डा-प्रतापगढ़
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली में संचारी रोग सम्बन्धी जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें इससे बचने के उपाय बताए गए।

साभार
श्रीमती रेखा वर्मा
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज प्राथमिक विद्यालय हीरागंज में शनिवार विशेष के तहत बच्चों को मज़ेदार गतिविधि के माध्यम से तरोताज़ा करने का कार्य किया गया। बच्चों में बहुत मज़े से इस गतिविधि में प्रतिभाग किया।

साभार
श्रीमती अलका शुक्ला
प्राथमिक विद्यालय हीरागंज
बाबागंज-प्रतापगढ़
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज कम्पोज़िट विद्यालय शेखपुर आशिक मे मीनामंच के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

साभार
श्रीमती शुभा श्रीवास्तव
कम्पोज़िट विद्यालय शेखपुर आशिक़
कुण्डा-प्रतापगढ़
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*♻️शनिवार स्पेशल♻️*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक-20/04/2024

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 20 अप्रैल 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के बाबागंज विकासखण्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय उतरार में कक्षा 4 के बच्चों ने ग्लोब की मदद से दुनिया व उसके देशों के विषय में जानकारी प्राप्त की साथ ही सौर मण्डल के ग्रहों, दिन, रात का होना आदि के विषय में विस्तार से जाना। बच्चों से स्वयं ग्लोब का प्रयोग किया औऱ कैसे पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है व सूर्य का चक्कर लगाती है आदि से सम्बंधित जानकारी को पुष्ट किया।

_🙏🏻साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

संकलनकर्ता
बबलू सोनी
मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews