बाल पहेलियाँ
टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद की ओर से पहेलियों का नया संग्रह
*🔴बाल पहेलियाँ 4️⃣7️⃣🔴*
*🔴 रविवार, दिनांक- 21.04.2024🔴*
*बाल पहेलियाँ*
1- चार पैर है जिसके बच्चों,
फिर भी चल ना पाए।
रोली, तारा,गुल्लो,रानी,
बोलो क्या कहलाए ?
2- दो अक्षर का नाम है मेरा ,
बात सुनो तुम पूरी।
इक्कीस जून को याद करें सब ,
है ये बात जरूरी।।
3- घर खोलूँ , अलमारी खोलूँ ,
खोलूँ फाटक द्वार।
भरी तिजोरी को भी खोलूँ,
बोलो सोच विचार।।
4- घर की मैं रखवाली करता,
ऐसा अजब,निराला हूँ।
कुत्ता मुझको समझ न लेना,
'की' से खुलने वाला हूँ।।
उत्तर 1- कुर्सी, 2-योग, 3-चाबी, 4-ताला
प्रस्तुत बाल पहेलियाँ स्वरचित, मौलिक हैं।
रचनाकार-🖋️
डॉ० कमलेन्द्र कुमार(प्र०अ०)
प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा
कुठौंद जालौन (उ०प्र०)
*✏️संकलन*
*📝काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद
Comments
Post a Comment