दैनिक शैक्षिक संकलन
मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
*🚆प्रतापगढ़ एक्सप्रेस🚆*
💁🏻♂️ आज दिनाँक 19 अप्रैल 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ प्रमुख झलकियाँ--
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
आज उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरिया में बच्चों के द्वारा गतिविधि के माध्यम से विज्ञान के ज्ञान की जानकारी अर्जित की।
_🙏🏻साभार_
*श्रीमती प्रियंका शुक्ला*
उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरिया
कालाकांकर-प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
उच्च प्राथमिक विद्यालय धरौली मधुपुर मे बच्चों के मध्य अंग्रेजी और हिन्दी के व्याकरण की एक मानसिक गतिविधि कराई गई जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभागिता की।
_🙏🏻साभार_
*श्रीमती प्रियंका सिंह*
उच्च प्राथमिक विद्यालय धरौली मधुपुर
मंगरौरा- प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही अपठित गद्य से प्रश्नों को हल करने का अभ्यास भी कराया गया।
_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना सिंह*
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही
बाबाबेलखरनाथ धाम
प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली में बच्चों को एलसीएम के बारे मे समझाया गया साथ ही साथ आर्टिकिल का टीएलएम निर्मित किया गया।
_🙏🏻साभार_
*श्रीमती रेखा वर्मा*
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
आज प्राथमिक विद्यालय हीरागंज में बच्चों ने स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अन्तर्गत गोल आकृति की पहचान करना सीखा।
_🙏🏻साभार_
*श्रीमती अलका शुक्ला*
प्राथमिक विद्यालय हीरागंज
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
*वर्ण पहचान व शब्द निर्माण*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 19/04/2024
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
आज प्राथमिक विद्यालय उतरार, बाबागंज- प्रतापगढ़ में बच्चों ने अक्षर कार्ड की मदद से अक्षरों को पहचानना एवं शब्द निर्माण करना सीखा।
_🌹साभार_
*श्रीमती सुमन मौर्या*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
संकलनकर्ता
बबलू सोनी
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment