दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*🚆प्रतापगढ़ एक्सप्रेस🚆*


आज दिनाँक 26 अप्रैल 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में कराई जाने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ...
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरी हरदोपट्टी में शिक्षक फूलचन्द्र नाविक के द्वारा बच्चों को विभिन्न विषयों का शिक्षण कार्य ऑनलाइन माध्यम से कराया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्री फूलचन्द्र नाविक*
उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरी हरदोपट्टी
बिहार-प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल अनुज साहू पू मा वि रामपुर गड़ौली को परीक्षा में जिले में 2nd रैंक प्राप्त होने की खुशी में ग्राम प्रधान द्वारा 1000 नकद पुरस्कार एवम विद्यालय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती शबाना बानो*
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली में बच्चों ने गणित विषय में गुणनखंड विधि से म०स०प० के सवाल हल करना व चित्रकला विषय में डिज़ाइन में उचित रंगों को भरना सीखा।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती रेखा वर्मा*
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज कम्पोज़िट विद्यालय शंकरदयाल रोड में बच्चों में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मलेरिया दिवस मनाए जाने का उद्देश्य मलेरिया को नियंत्रित करना और इस बीमारी के लक्षण बच्चो को बताया गया और इससे संबंधित पोस्टर बच्चो ने बनाए।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय*
कम्पोज़िट विद्यालय शंकरदयाल रोड
नगर क्षेत्र- प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज प्राथमिक विद्यालय फरेंदूपुर में स्कूल रेडिनेस के अंतर्गत सुरंग पार का खेल कराया गया बच्चो ने बहुत ध्यान लगाकर खेला एवम खेल के लुफ्त उठाए।
  बेशक ही ऐसी गतिविधियां बच्चो के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होती हैं और बच्चो को स्कूल के बोरिंग और डर के माहौल से मुक्त करती है।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना पटवा*
प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर
कुण्डा-प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज प्राथमिक विद्यालय हीरागंज में बच्चों ने टीएलएम के माध्यम से पर्यायवाची शब्द सीखा।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती अलका शुक्ला*
प्राथमिक विद्यालय हीरागंज
बाबागंज-प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*🌞हीट वेव/लू से बचाव के उपाय🌞*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 26/04/2024

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

💁🏻‍♂️ बढ़ती तपन के मद्देनज़र आजदिनाँक 26 अप्रैल 2024 को प्राथमिक विद्यालय उतरार, बाबागंज- प्रतापगढ़ में बच्चों को हीट वेव अथवा लू से होने वाली समस्याओं और इससे बचाव के उपायों के विषय में बताया गया। बच्चों ने बड़ी ही सजगता एवं उत्सुकता के साथ बताई जानकारियों को सुना व समझा औऱ उसके अनुसार लू से बचने के लिए उपायों का पालन करने के किए तैयार हुए। इस प्रकार आज बच्चों से विभाग द्वारा निर्देशित हीट वेव से बचाव की जानकारी साझा की गयी।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

संकलनकर्ता
बबलू सोनी
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews

1164342