विश्व के महानतम वैज्ञानिक

*#विश्व के महानतम वैज्ञानिक*
# *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से नवीन श्रृंखला की शुरुआत,
✈️🚀 *#वैज्ञानिक _15* 🛰️🚁 दिनांक- सोमवार, 22 अप्रैल 2024-----

      *चन्द्रशेखर वेंकट रमन*
*जन्म*- 7 नवम्बर, सन् 1888 तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में।
*पिता* - चन्द्रशेखर
*माता*-  पार्वती अम्मल।
*शिक्षा*- प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई।
*खोज* - उनके आविष्कार रमन प्रकीर्णन को उनके ही नाम पर "रमन प्रभाव" के नाम से जाना जाता है। रमन प्रभाव की खोज 28 फरवरी 1928 को हुई थी। इस दिन को भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष "राष्ट्रीय विज्ञान दिवस" के रूप में मनाया जाता है ।

*अविष्कार की उपयोगिता* -प्रकाश प्रकीर्णन पर उनके शोध और रमन प्रभाव की खोज के लिए 1930 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। किसी फोटॉन के बेलोचदार प्रकीर्णन को "रमन प्रकीर्णन" या "रमन प्रभाव" के रूप में जाना जाता है। यह घटना रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी का आधार है।

*निधन*-  21 नवम्बर, सन् 1970 बेंगलुरु में।

✏️ *संकलन*
शिखा वर्मा, सीतापुर
📝 *काव्यांजलि टीम*
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews