दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अलीगढ़*
दिनांक- 29/04/2024
दिन- सोमवार
👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♀️
☘️0⃣1⃣☘️
*मीना सभा गतिविधियाँ* -- *उच्च* *प्रा० वि०* *केशोपुर गड़राना*, *ब्लॉक -* *धनीपुर,* *अलीगढ़*
*'जेन्डरस्टीरियो टाइप ",- बोलती चट्टान" व 'धन्यवाद दीदी" फिल्म पर चर्चा व वीडियोज दिखाई गई । छात्रों से "धन्यवाद दीदी" फिल्म पर प्रश्नोत्तरी की गई। बच्चों को गुड टच व बैड टच के विषय में बताया गया ।
*"प्रगति के पंख " से पहला चरण " स्कूल हर दिन आयें" विषय पर चर्चा की गई।
*अनियमित उपस्थिति वाले छात्रों से सम्पर्क हेतु टोलियों का गठन
*बाल अखबार का निर्माण
*इस माह में जन्मे छात्रों का जन्मदिन मनाया गया।
*छात्रों द्वारा कविता, गीत, कहानियाँ प्रस्तुत की गई । सबसे अच्छी प्रस्तुति किरन- कक्षा -7 व अंजली-कक्षा -8 की रही । सभी छात्र मीना सभा को लेकर बहुत आनंदित थे। आज की मीना सभा की झलकियाँ ----
साभार:-
*👩🏫शालिनी सोलंकी*
उच्च प्रा० वि० केशोपुर गड़राना धनीपुर अलीगढ़।
☘️0️⃣2⃣☘️
आज दिनांक 29/04/2024 को कक्षा 5 में बच्चों ने EVS में "पर्यावरण संरक्षण" पर सुंदर पेड़ों के चित्र बनाए और वाक्य लिखे।
साभार:-
*👩🏫तरन्नुम हमीद व गौसिया खातून*
मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी जवां अलीगढ़।
☘️0⃣3⃣☘️
पी0 एम0 श्री कम्पोज़िट विद्यालय कासिमपुर,विकास खण्ड अकराबाद में आज राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा वर्ष 2023-24 में सफल होने वाले छात्र का स्वागत व अग्रिम वर्ष की परीक्षा हेतु कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया कुछ इस प्रकार बढ़ाया गया।। छात्र का नाम - लव पुंढीर कक्षा - 8 परिणाम की सूची में क्रम संख्या - 91 प्राप्तांक - 103 रैंक - 29
साभार:-
*👩🏫 शुभ्रा गोयल*
पी0 एम0 श्री कम्पोज़िट विद्यालय कासिमपुर अकराबाद अलीगढ़।
☘️0⃣4⃣☘️
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसाहुली, इगलास, अलीगढ़ से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2023-24 में क्रमांक 89 पर आकाश S/O कमल सिंह रैंक 29 तथा क्रमांक 144 पर संजना D/Oयूनिस रैंक 35 पर बाजी मारी । विद्यालय में दोनों बच्चों को डिक्शनरी देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के सभी अध्यापक बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा सभी सहपाठी छात्रों ने शुभकामनाएं देकर उत्साहित किया।
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻💐💐💐💐💐
साभार:-
*👩🏫कविता गुप्ता*
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसाहुली इगलास अलीगढ़।
☘️0⃣5⃣☘️
Class 1 के बच्चे पार्टनर ऐक्टिविटी करते हुए ।
साभार:-
*👩🏫शगुफ्ता नाज़*
प्राथमिक विद्यालय जवां नम्बर 1 जवां अलीगढ़।
👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♂️👯♀️
संकलनकर्ता
प्रियंका_अग्रवाल
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment