Person Of The week 83, Neeraj Pant, Uttrakhand
*👨🏻🏫Person Of The Week 83*
*26-01-2020*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2553648308246084&id=1598220847122173
_हम अपनी भूमिका को संजीदगी से निभाएं तो हर चुनौती एक अवसर के रूप में परिवर्तित होती है और सारे अवसर सकारात्मक परिणाम देते हैं।_
*मेहनती,कर्मठी,आदर्श शिक्षक व मिलनसार ब्यक्तित्व के धनी नीराज पन्त जी ने अल्प समय मे जिला संयोजक के तौर पर बागेश्वर जनपद में मिशन थीम को स्थापित किया है। इनके नेतृत्व में जिले में अच्छी टीम तैयार हुई तथा इस माह कुमाँऊ मण्डलीय शैक्षिक गुणवत्ता सम्वर्द्धन एवं कर्तव्य बोध जागरूकता तथा शिक्षक सम्मान कार्यशाला का आयोजन बागेश्वर में सफलतापूर्वक किया गया। मिशन उत्तराखण्ड द्वारा जिला ग्रुप को मोस्ट इमर्जिंग ग्रुप अवार्ड भी दिया गया। ऐसे मिशन को समर्पित साथी नीरज पन्त जी को मिशन परिवार की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाऍ💐💐💐💐*
*नीरज पन्त*
राजकीय जूनियर हाईस्कूल रौल्याना, विकास खण्ड- गरुड़, जनपद- बागेश्वर उत्तराखण्ड
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2418931308384452&id=1598220847122173
📝 *संकलन:-*
*👨👩👦👦टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment