भारत माता के वीर

भारत माता के वीरों ने,
ये दिव्य आरती फेरी है।
तेरा चिरदीप जलाने को,
खुद जीवन आहूति दी है।

भारत ......................

उठो धरा के वीर सपूतों,
उन लालों को याद करो।
माँ का आँचल सूना करके,
भारत की झोली भर दी है।

भारत ......................

उठो धरा की वीर नारियों,
सबलाओं को याद करो।
खुद अपनी माँग -सिंदूरी दे,
ये धरा केसरी रंग दी है।

भारत......................

उठो धरा के वीर पिता तुम,
उन जनकों को याद करो।
इस देश की रक्षा की खातिर,
जीवन की लाठी दे दी है।

भारत.......................

रचयिता
सीमा सैनी,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय पीलुआ सादिकपुर,
विकास खण्ड-फरह,
जनपद-मथुरा।

Comments

Total Pageviews

1164377