जागो मतदाता

जो काम कराये, मेहनती हो,
उसी को तुम देना वोट,
भ्रष्ट और मतलबी को,
वोट न देकर मारो चोट।।

जो गाँव को चमकाये,
गाँव की पहचान बनाये,
गाँव को शिक्षित बनाये,
सब बच्चों को सिखाये,

ऐसे कर्मठ व्यक्ति को
दे देना दोस्तों वोट,
भ्रष्ट और मतलबी को
वोट न देकर मारो चोट।।

जिसके मन में सच हो,
जो सत्य का पुजारी हो,
जो परोपकारी हो,
जो समझौता करवाता हो,

ऐसे निष्ठावान व्यक्ति को
सारे क्षेत्र वाले देना वोट,
भ्रष्ट और मतलबी को
वोट न देकर मारो चोट।।

रचयिता
प्रशान्त कुमार मैन्दोलिया,
सहायक अध्यापक,
आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैजरो, 
विकास खण्ड-बीरोंखाल,
जनपद-पौड़ी गढवाल,
उत्तराखण्ड।

Comments

Total Pageviews

1164363