४०४~ अमृता सिंह, प्राथमिक विद्यालय मदरवॉ, काशी विद्यापीठ, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- वाराणसी की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन अमृता सिंह जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से विद्यालय को आकर्षक एवं प्रेरक बना दिया है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2544640099146905&id=1598220847122173

👉1. शिक्षक का परिचय:-
अमृता सिंह, प्राथमिक विद्यालय मदरवॉ, काशी विद्यापीठ, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति: 06/01/2006

👉2- विद्यालय की समस्याएँ:-
⭐ स्थानाभाव एवं परिवेश आकर्षक न होना।

👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
A- स्वयं के प्रयास से: भौतिक परिवेश को आकर्षक बनाने हेतु विद्यालय की दीवारों एवं कक्षा में सुंदर TLM एवं पेंटिंग कार्य।
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से: प्रधानाध्यापक के सहयोग से कार्यालय को सुसज्जित एवं आकर्षक बनाया गया।
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से: ग्राम प्रधान द्वारा सहयोग करके भौतिक परिवेश तथा कक्षा-कक्ष की मरम्मत व टाइल्स का कार्य करवाया गया।
D- कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय भवन के छत पर किचन का निर्माण एवं सीढ़ी का निर्माण करवाया गया।



👉4 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
*बाल संसद का भरपूर सहयोग के साथ-साथ *मीना मंच* के अंतर्गत सामाजिक कुरीतियों के प्रति नाटकों व कहानियों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।
⭐खेल-कूद में एथलेटिक्स एवं कबड्डी टीम न्याय पंचायत स्तर पर विजयी।
⭐राष्ट्रीय पर्वों पर बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी करवाई जाती है।
⭐बच्चों को योग शिक्षा दी जाती है।
⭐बच्चों को वेस्ट मैटेरियल से क्रॉफ्ट वर्क सिखाया जाता है।
⭐बच्चों को शिल्प कला सिखायी जाती हैं।
⭐महापुरुषों की जयन्ती धूमधाम से मनाई जाती है।
⭐शिक्षक अभिभावक बैठक।
👉5- विद्यालय और विद्यार्थियों की
उपलब्धि:-
A- विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार न्याय पंचायत स्तर पर एवं हैंड राइटिंग, चित्रकला में पुरस्कृत बच्चे।














👉6- शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ:-
दूरदर्शन के द्वारा विद्यालय में मेरे द्वारा किए गए नवाचार को प्रदेश स्तर पर दिखाया गया कि इस नवाचार का प्रयोग कर किस प्रकार बच्चों एवं समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है|
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण:-
⭐📷 ICT युक्त शिक्षण
⭐👨‍👦 कक्षा-कक्ष में पाठ आधारित नाट्य मंचन
⭐कक्षा शिक्षण को रोचक बनाने हेतु 🎤माइक और स्पीकर का प्रयोग
⭐शिल्प कला द्वारा शिक्षण
⭐कला क्रॉफ्ट द्वारा शिक्षण
⭐अभिनय शिक्षण पध्दति
⭐वाल पेंटिग द्वारा शिक्षण कार्य
⭐खेल खेल में शिक्षा
⭐जनमोत्सव कार्यक्रम
⭐स्टार ऑफ द मंथ

B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों का विवरण:
👉DM वाराणसी व CDO वाराणसी द्वारा नवाचारी शिक्षक के रूप में सम्मानित एवं डायट प्राचार्य द्वारा सम्मानित।
C- शिक्षकों के विभिन्न पुरस्कारों का विवरण:
👉नवाचारी शिक्षक का प्रमाण पत्र।
👉 संघ द्वारा शिक्षक सम्मान प्रमाण पत्र।


👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश: यह एक ऐसा मंच है जहाँ प्रतिदिन नए नवाचारों के साथ उनसे कुछ सीखने को मिलता है। मिशन शिक्षण संवाद ने हमें अपने प्रतिभा को दिखाने का मंच दिया है। अपने ही शिक्षक साथियों के बीच सीखने- सिखाने का अवसर प्रदान किया है। शिक्षक द्वारा शिक्षक का सम्मान करके हमें अपने आप में गौरवान्वित महसूस कराया है। बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसे मिशन का जो एक सकारात्मक संवाद स्थापित कर हमारे अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है।
धन्यवाद🙏

👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश: स्वस्थ एवं सशक्त समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए--
"बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीख लो,
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीख लो।"

हमें अपने आप पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए, हर परिस्थिति का सामना करने के लिये हमेशा अपने आपको तैयार रखना चाहिये। आलोचनाओं से कभी नही घबड़ाना चाहिये क्योंकि आलोचनाएँ ही हमें अपने कमियों को दूर कर और बेहतर करने का अवसर प्रदान करती हैं। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े।🙏

👉9- संकलन: सरिता राय
मिशन शिक्षण संवाद वाराणसी

नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बन्धित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

सादर:
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
15-01-2020

Comments

Total Pageviews