Person Of The Week 69,Khursheed Ahamad ,Deoriya
*👨🏻🏫Person Of The Week 69*
*20-10-2019*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2457914807819435&id=1598220847122173
_"एक शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है ।इनके बग़ैर देश की अच्छी तस्वीर नहीं हो सकती ।एक शिक्षक अपने प्रयास और शिक्षण तकनीकों से अपने छात्र ,विद्यालय और समाज को एक नई दिशा देता है ।वास्तव में एक शिक्षक का उद्देश्य भी अपनी छवि में छात्रों को बनाना नहीं बल्कि उन छात्रों को विकसित करना है ,जो अपनी छवि बना सकते हैं।"_
विज्ञान के प्रति समर्पित अपने प्रयोगों के माध्यम से हम सब को लाभान्वित करने वाले भाई खुर्शीद अहमद को उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिये टीम मिशन शिक्षण संवाद की ओर से ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई ।
💐💐💐💐💐💐💐
*ख़ुर्शीद अहमद*
*स.अ.-विज्ञान*
पूर्व माध्यमिक विद्यालय-सहवा
देसही देवरिया,देवरिया
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2063172207293699&id=1598220847122173
📝 *संकलन:-*
*👨👩👦👦टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment