वृक्षों का महत्व
वृक्ष हमें देते हैं सब कुछ,
हम क्यों इनका जीवन छीनें।
फल हमको पुष्प हैं देते
CO2 लेकर O2 हैं देते
हर मौसम की बहार पौधे
धरती का श्रंगार हैं पौधे।
साँसों का आधार ये होते,
फिर क्यों इनकी साँसें छीनें।
प्रकृति का उपहार हैं पौधे,
सब रोगों का उपचार हैं पौधे।
पारिस्थितिकी का सन्तुलन हैं ये,
इनसे ही बहती नदियाँ सुन्दर वाली
शुद्ध हवा और ये हरियाली
निस्वार्थ परोपकार ये करते,
हम क्यों इनका जीवन छीनें।
अब भी ना चेते पछताओगे,
साँस भी ना ले पाओगे।
पानी मिले ना, प्यास बुझे,
वैश्विक तापन से मर जाओगे।
आओ चलें कर ले ये प्रण,
धरती को पौधों से भर दें।
हम दूर करेंगे ये प्रदूषण,
वृक्ष हमें देते हैं जीवन,
हम क्यों इनका जीवन छीनें।।
रचयिता
अनु चौधरी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर,
विकास खण्ड-फरीदपुर,
जनपद-बरेली।
हम क्यों इनका जीवन छीनें।
फल हमको पुष्प हैं देते
CO2 लेकर O2 हैं देते
हर मौसम की बहार पौधे
धरती का श्रंगार हैं पौधे।
साँसों का आधार ये होते,
फिर क्यों इनकी साँसें छीनें।
प्रकृति का उपहार हैं पौधे,
सब रोगों का उपचार हैं पौधे।
पारिस्थितिकी का सन्तुलन हैं ये,
इनसे ही बहती नदियाँ सुन्दर वाली
शुद्ध हवा और ये हरियाली
निस्वार्थ परोपकार ये करते,
हम क्यों इनका जीवन छीनें।
अब भी ना चेते पछताओगे,
साँस भी ना ले पाओगे।
पानी मिले ना, प्यास बुझे,
वैश्विक तापन से मर जाओगे।
आओ चलें कर ले ये प्रण,
धरती को पौधों से भर दें।
हम दूर करेंगे ये प्रदूषण,
वृक्ष हमें देते हैं जीवन,
हम क्यों इनका जीवन छीनें।।
रचयिता
अनु चौधरी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर,
विकास खण्ड-फरीदपुर,
जनपद-बरेली।
Comments
Post a Comment