ग्लोबल हैंड वाश डे

भूल न जाना, पते की बात,
साबुन से हैं धोने हाथ।
नहीं चलेगी मिट्टी-राख,
साबुन से हैं धोने हाथ।

शौच से पहले, शौच के बाद,
रखने नहीं हैं गंदे हाथ,
लेकर साबुन-पानी साथ,
साबुन से हैं धोने हाथ।

खाने से पहले, खाने के बाद,
रखने नहीं हैं झूठे हाथ,
लेकर साबुन-पानी साथ,
साबुन से हैं धोने हाथ।

खाँसी के बाद, छींक के बाद,
नहीं रखने हैं कीटाणु साथ,
लेकर साबुन-पानी साथ,
साबुन से हैं धोने हाथ।

रोगी के संपर्क में आने के बाद,
नहीं रखना है संक्रमण साथ,
लेकर साबुन-पानी साथ,
साबुन से हैं धोने हाथ।

कचरा, जानवर छूने के बाद,
नहीं रखने हैं जीवाणु साथ,
लेकर साबुन-पानी साथ,
साबुन से हैं धोने हाथ।

शिशु उठाने से पहले,
काम-काज़ के बाद,
नहीं रखने हैं संक्रमित हाथ,
लेकर साबुन-पानी साथ,
साबुन से हैं धोने हाथ

भूल न जाना पते की बात,
बीस सेकंड रगड़ने हैं हाथ,
लेकर साबुन-पानी साथ,
साबुन से हैं धोने हाथ।।

रचयिता
ज्योति चौधरी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय इस्लामनगर
विकास खण्ड-मुरादाबाद,
जनपद-मुरादाबाद।

Comments

Total Pageviews