शिक्षा है अधिकार हमारा
अब शिक्षा है अधिकार हमारा,
और कलम है हथियार हमारा।
अब हम सब स्कूल जाएँगे,
पढ़ लिख कर कुछ बन पाएँगे।
रहेगा न कोई शिक्षा से डर,
जाएँगे हम रोज स्कूल,
बस्ते कोपियाँ और किताबें,
ये ही है उपहार हमारा,
अब शिक्षा है अधिकार हमारा।
कदम से कदम मिलाकर
आगे बढ़ते जाना है,
शिक्षा की ज्योति से,
हर एक दीप जलाना है,
एक है स्वर एक है विचार हमारा
अब शिक्षा है अधिकार हमारा।।
रचयिता
मालती गौतम,
प्रधानाचार्या,
उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक,
विकास खण्ड-लोधा,
जनपद-अलीगढ़।
और कलम है हथियार हमारा।
अब हम सब स्कूल जाएँगे,
पढ़ लिख कर कुछ बन पाएँगे।
रहेगा न कोई शिक्षा से डर,
जाएँगे हम रोज स्कूल,
बस्ते कोपियाँ और किताबें,
ये ही है उपहार हमारा,
अब शिक्षा है अधिकार हमारा।
कदम से कदम मिलाकर
आगे बढ़ते जाना है,
शिक्षा की ज्योति से,
हर एक दीप जलाना है,
एक है स्वर एक है विचार हमारा
अब शिक्षा है अधिकार हमारा।।
रचयिता
मालती गौतम,
प्रधानाचार्या,
उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक,
विकास खण्ड-लोधा,
जनपद-अलीगढ़।
Comments
Post a Comment