रंगों की पहचान

कक्षा -1,2
शीर्षक- रंगों की पहचान

लाल टमाटर, सेब, अनार,
मम्मी की बिंदी भी लाल,

अम्बर नीला, सागर  नीला,
मास्टर जी का कलम है नीला,

पीला आम, पपीता पीला,
दादी का लड्डू भी पीला,

हरी घास और हरा है पेड़,
गइया का चारा है हरा,

बैंगनी रंग की एक पहचान,
बैंगन राजा उनका नाम,

भूरा रंग है मिटटी जैसा,
कंडे, छप्पर, लकड़ी जैसा,

होंठों का रंग होता गुलाबी,
खेतों का तो रंग है धानी,

नारंगी होता है संतरा,
सुबह का सूरज नारंगी,

सफ़ेद रंग के दाँत तुम्हारे,
मोतियों से प्यारे  प्यारे,

काली आँखें, काले बाल,
रंगों की अब हुई पहचान।

रचियता
दीप्ति सक्सेना,
प्रधानाध्यापिका,
मॉडल प्राइमरी स्कूल फतेहगंज ईस्ट -1,
विकास खण्ड-फरीदपुर,
जनपद-बरेली।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews