स्वच्छता अभियान

कुछ ने बात सुनी बापू की
कुछ ने बात उड़ाई।
और समय के साथ सफाई
रह गई हवा हवाई।।

पॉलीथीन की थैली बन गई
जीवन में जरूरी।
पर्यावरण प्रदूषण झेलने की थी
सबकी ही मजबूरी।।

रहे बीतते बरस दर बरस
कूड़ा कचरा फैला।
होता रहा देश का हर दिन
कतरा-कतरा मैला।

गंदगी को हमने दस्तक देकर
शामत अपनी बुलाई।
सिर पर चढ़ कर लगा बोलने
बीमारी की बुराई।।

तभी हवा का झोंका आया
जनमानस तब जागा।
मोदी जी ने देश में फिर से
स्वच्छता अभियान चलाया।।

गली मोहल्ले बात ये पहुँची
बापू ने जो बताई।
और सफाई आज बन गई
सब रोगों की दवाई।।

आओ चलो प्रतिज्ञा लें हम
सबमें अलख जगाएँगे।
स्वच्छ भारत के सपने को
सच करके दिखाएँगे।।

रचयिता
शीला सिंह,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशेश्वरगंज,
नगर क्षेत्र-गाजीपुर,
जनपद-गाजीपुर।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews