Person of the week 68,Pradeep Rajput, Shahjahanpur
*👨🏻🏫Person Of The Week 68*
*13-09-2019*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2451043718506544&id=1598220847122173
"_विज्ञान न केवल विषय बल्कि जीवन जीने की यथोचित पद्दति भी हैं, किसी भी राष्ट्र के निर्माण में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। इसलिये विज्ञान शिक्षक के रूप में हम राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहते तो विज्ञान शिक्षक के रूप में ही हमे अपना योगदान देना होगा। अपने छात्रों के अंदर वैज्ञानिक प्रवृत्ति शुरू से ही विकसित करनी होगी, तभी वे योग्य नागरिक की भूमिका में आ कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने में समर्थ होंगे।_"
*विज्ञान के प्रति पूर्णतः समर्पित राज्य पुरस्कार प्राप्त भाई प्रदीप राजपूत जी* को बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिये किये गए कार्यो हेतु टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से बहुत बहुत
बधाई एवं शुभकामनाएं
*प्रदीप राजपूत*
सहायक अध्यापक
पू.मा.वि बझेड़ा -बझेडी
निगोहां -शाहजहांपुर
📝 *संकलन:-*
*👨👩👦👦टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment