कलाम तुझे सलाम
देश के गौरव का कैसे करूँ बखान
जो था गुणों की अति विशाल खान
सम्पूर्ण विश्व में सर्वविदित है नाम
कलाम तुझे सलाम
कलाम तुझे सलाम
आपकी प्रशंसा में लिखने को
शब्द भी कम पड़ जाएँगे
देश के सच्चे वीर सपूत को
हम ना कभी भुला पाएँगे
बढ़ाया सदैव देश का मान
कलाम तुझे सलाम
कलाम तुझे सलाम
अन्वेषण की दुनिया के तुम भूप
राष्ट्रपति, वैज्ञानिक, मिसाइलमैन बहुरूप
पाया भारतरत्न, पद्मभूषण सम्मान
शान्ति, प्रेम, समर्पण के प्रमाण
किंचित ना ख्याति पर अभिमान
कलाम तुझे सलाम
कलाम तुझे सलाम
जन्मस्थली रामेश्वरम, धर्म से थे इस्लाम
धर्म जाति से परे, व्यक्ति ना थे ये आम
कलाम तुझे सलाम
कलाम तुझे सलाम
रचयिता
रीनू पाल,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय दिलावलपुर,
विकास खण्ड - देवमई,
जनपद-फतेहपुर।
जो था गुणों की अति विशाल खान
सम्पूर्ण विश्व में सर्वविदित है नाम
कलाम तुझे सलाम
कलाम तुझे सलाम
आपकी प्रशंसा में लिखने को
शब्द भी कम पड़ जाएँगे
देश के सच्चे वीर सपूत को
हम ना कभी भुला पाएँगे
बढ़ाया सदैव देश का मान
कलाम तुझे सलाम
कलाम तुझे सलाम
अन्वेषण की दुनिया के तुम भूप
राष्ट्रपति, वैज्ञानिक, मिसाइलमैन बहुरूप
पाया भारतरत्न, पद्मभूषण सम्मान
शान्ति, प्रेम, समर्पण के प्रमाण
किंचित ना ख्याति पर अभिमान
कलाम तुझे सलाम
कलाम तुझे सलाम
जन्मस्थली रामेश्वरम, धर्म से थे इस्लाम
धर्म जाति से परे, व्यक्ति ना थे ये आम
कलाम तुझे सलाम
कलाम तुझे सलाम
रचयिता
रीनू पाल,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय दिलावलपुर,
विकास खण्ड - देवमई,
जनपद-फतेहपुर।
Excellent lines
ReplyDelete