दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
आज दिनाँक 21 जून 2024 को दशवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आयोजित होने वाली गतिविधियाँ.....
(01)
आज प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुण्डा, प्रतापगढ में सहायक शिक्षिका श्रीमती वन्दना पटवा के द्वारा बच्चों को योग व इसके महत्व को बहुत ही बारीकी स समझाया गया इज़के लिए बोर्ड पर चित्र बनाकर बच्चों को इसे आसानी से समझाने का प्रयास भी किया गया।
_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर*
कुण्डा-प्रतापगढ़।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
(02)
*🧘🏻♀️अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस🧘🏻♂️*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
21 जून 2024
आज दिनाँक 21 जून 2024 को आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय उतरार, बाबागंज-प्रतापगढ़ में विद्यालय परिवार ने मिलकर योग दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न्न प्रकार के योग आसन करते हुए इनके लाभ आदि के विषय मे जानकारी साझा की गयी। साथ ही साथ पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षा पर भी विचार विमर्श हुआ। औऱ इज़के लिए वृक्षारोपण हेतु संकल्प लिया गया।
_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
(03)
आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही में सहायक शिक्षिका श्रीमती वन्दना सिंह द्वारा दशवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न प्रकार के योग आसान का अभ्यास कराया गया
साभार
श्रीमती वन्दना सिंह
सहायक शिक्षिका
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही
बाबाबेलखरनाथ धाम- प्रतापगढ
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
संकलनकर्ता
बबलू सोनी
मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment