हर दिवस रहें निरोग
हर दिवस करें योग,
हर दिवस रहें निरोग।
तन-मन रखें प्रसन्न,
होगा पराजित हर रोग।।
साँसो में भरता है ताज़गी,
स्मृति को देता मज़बूती।
बालक, बूढ़े या जवान,
सँवारे सबकी ये ज़िन्दगी।।
दुरुस्त सेहत का खज़ाना,
मिल जायेगा, योग अपनाना।
रहना दूर बस आलस से,
गाना फिर दिलकश तराना।।
रचनाकार
रुखसाना बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय अहरौरा,
विकास खण्ड-जमालपुर,
जनपद-मीरजापुर।
Comments
Post a Comment