दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 29 जून 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-/*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️( 1)
👑👑✍️🔰 *गीष्मावकाश के बाद बच्चों का पुनः विद्यालय में आगमन*-:🔰✍️🧎🏃🏃♀️👑
*समर कैम्प के द्वितीय दिवस* 29/06/2024
आज कम्पोजिट *स्कूल सराय खान देव* बाबागंज प्रतापगढ़ समय सुबह 7:30 पर सभी बच्चे उपस्थित हुए जिसमे प्रार्थना सभा ,पी टी और योग अभ्यास के साथ दिन की शुरुआत हुई ,इससे होने वाले लाभ शारीरिक और मानसिक विकास के महत्व को बताया गया।इसके पश्चात शासन के आदेश के क्रम में सभी बच्चों को मोटे अनाज के विषय में बता कर उनके महत्व व लाभ को बताया गया।थोड़े समय के लिए बच्चों को खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया ।इसके बाद सभी को रासायनिक खाद के स्थान पर कम्पोस्ट खाद का उपयोग व महत्व को बताया गया।अगले क्रम मे बच्चों को पेड़ और पौधों से होने वाले लाभ को बताते हुए बच्चों को साथ मे लेकर पेड़ ,पौधों को क्यारियों में तथा जमीन के अभाव में प्लास्टिक के खराब व अप्रयुक्त डिब्बों और बोतलों में लता जैसे पेड़ पौधों को लगाना सिखाया गया।
औऱ अन्ततः सभी बच्चों ने विद्यालय में मिष्ठान के रूप में स्वादिष्ट व लज़ीज़ हलवे का लुत्फ़ उठाया। इस प्रकार समर कैम्प का आयोजन सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे, प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोकी नाथ शुक्ला, सभी सहायक शिक्षक व शिक्षा मित्र एवं भोजन माताओं सहित अभिभावक मौजूद रहे
🌹साभार
*श्री जय कुमार गौड़*
कम्पोज़िट विद्यालय सरांय खान देव
बाबागंज-प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️ (2)आज दिनांक 29 जून को *उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* मे समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने वृक्ष लगाकर पानी दिया funny और present of mind का game खेला और craft तथा चित्र भी बनाए
🙏🏻 *साभार*
वन्दना सिंह
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही*
बाबाबेलखरनाथ धाम-प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️ (3) आज *समर कैंप* के दूसरे दिन *उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर* मान्धाता प्रतापगढ़ में बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ने का प्रयास किया गया
🌹 साभार
*श्री श्यामप्रकाश*
उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर
मान्धाता प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*🎊#समर_कैम्प_द्वितीय_दिवस🎉*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
29 जून 2024
*#प्राथमिक_विद्यालय_उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💁🏻♂️ (4 )आज दिनाँक 29 जून 2024, शनिवार को दो दिवसीय समर कैम्प के द्वितीय व अन्तिम दिवस बच्चे प्रातःकाल तय समय से पहले ही विद्यालय आ गये। बच्चे बहुत उत्साहित थे। बच्चों के आते ही दैनिक गतिविधियों का संचालन पूर्ववत किया गया। ततपश्चात उन्हें कक्षा कक्ष में बैठाकर दूसरे दिन समर कैम्प में कराई जाने वाली गतिविधियों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। आज दूसरे दिन की गतिविधि में- बच्चों के मनपसन्द कई खेलों को शामिल किया गया था जिनमें- 🎲लूडो, ♟️शतरंज, साँप सीढ़ी, 🏏क्रिकेट, 🏸बैटमिंटन, पासिंग द बाल, जम्पिंग रेस आदि इसके अलावा आज की गतिविधियों में 🌳वृक्षारोपण भी शामिल किया गया था।
सबसे पहले बच्चों ने इन विभिन्न प्रकार के खेलों का खूब आनंद उठाया औऱ बीच बीच इनके विषय में आवश्यकतानुसार जानकारी भी दी जा रही थी। अगले क्रम में बच्चों को विशेष भोजन ग्रहण कराया गया। औऱ भोजन ग्रहण करने के उपरान्त बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वृक्षों को लगाया औऱ उनकी सिंचाई की।
इस प्रकार एझ दूसरे दिन के समर कैम्प में बच्चों ने ढ़ेर सारी गतिविधि की औऱ इनका आनंद लिया। इसके अलावा पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता को सुदृढ करते हुए वृक्षारोपण का कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के साथ विद्यालय प्रभारी अजय शुक्ला, सहायक शिक्षक बबलू सोनी, सुमन मौर्या, शिक्षा मित्र सुनीता देवी, सुमन देवी व भोजन माताएँ उपस्थित रहीं।
_🌹साभार_
*#बबलू_सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment