बाल पहेलियाँ
टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद की ओर से पहेलियों का नया संग्रह
*🔴बाल पहेलियाँ 5️⃣5️⃣🔴*
*🔴 रविवार, दिनांक- 16.06.2024🔴*
*बाल पहेलियाँ*
1- शीतलता मैं देने वाला,
हर मंदिर में पाया जाऊँ।
मस्तक में सब मुझे लगाते,
राजू बोलो क्या कहलाऊँ?
2- झाड़ीदार बहुवर्षीय मैं,
हूँ पौधा इक सुन्दर।
राष्ट्रीय पुष्प हूँ ईराक का,
समझे राज महिंदर।।
3- नीरज ,पंकज ,अंबुज कहते,
नीलोफर भी कहते हैं।
पुण्डरीक भी कहते इसको,
पानी मे ये रहते हैं।।
4- अंत हटे तो उल्टा नेक बनूँ मैं,
मध्य हटे को कर।
तीन अक्षर का नाम हमारा,
समझे राज सुरेन्द्रर।।
उत्तर : 1-चंदन, 2-गुलाब- , 3-कमल, 4-कनेर।
प्रस्तुत बाल पहेलियाँ स्वरचित, मौलिक हैं।
रचनाकार-🖋️
डॉ० कमलेन्द्र कुमार(प्र०अ०)
प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा
कुठौंद जालौन (उ०प्र०)
*✏️संकलन*
*📝काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment