28- मेरा विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटापत्थर, विकासनगर, देहरादून

 🌹 #राजकीय_विद्यालय_मेरा_गौरव🌹

1-) विद्यालय का नाम- राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटापत्थर
2-) विकासखण्ड, जिले का नाम- विकासनगर, देहरादून


3-) स्थापना-1958
4-) छात्रों की उपलब्धि-
a-) शिक्षा के क्षेत्र में- मानचित्र में विकास कक्षा-4 ने संकुल स्तर पर द्वितीय स्थान, अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में अनुष्का ने ब्लॉक स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया
b-) खेलकूद के क्षेत्र में- खेलकूद में 200 मी की दौड़ में देवेश, 100 मी में प्रियाँशी ने ब्लॉक में तृतीय स्थान प्राप्त किया।




https://www.facebook.com/share/p/zsZoeUdeJHD2AHxH/?mibextid=oFDknk
c-) सांस्कृतिक सहभागिता- फैंसी ड्रेस कंपटीशन में कक्षा 4 की अनुष्का द्वारा ब्लॉक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।
d-) रचनात्मक कार्य-बच्चों द्वारा फायरलैस कुकिंग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की डिश बनाना।
e-) पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में- बच्चों व शिक्षकों द्वारा अपने जन्म दिवस पर विद्यालय को गमले सहित पौधा भेंट किया जाता है।
f-) समाजोपयोगी कार्य- स्वच्छता व वृक्षारोपण हेतु गांँव के लोगों को प्रेरित करना व शिक्षा के प्रसार हेतु प्रवेशोत्सव मनाना व छात्र संख्या बढ़ाने के लिए एस०एम०सी० के सदस्यों के साथ गांँव में प्रचार-प्रसार  करना।
















g-) अन्य-प्रतिदिन बच्चों द्वारा व्यायाम, प्रार्थना तथा आनन्दम् के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ, प्रतिभा दिवस, क्रॉफ्ट इत्यादि।
h-) विशेष- गांँव के प्रधान जी द्वारा प्रत्येक वर्ष अपने बच्चों के जन्म दिवस पर विद्यालय के बच्चों को स्वेटर व टोपी वितरित करना तथा बच्चों को अपने होटल में खाने हेतु आमंत्रित किया जाता है।
5-) विद्यालय प्रबंध समिति /स्थानीय समाज द्वारा दिया गया सहयोग- विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय को पूर्ण सहयोग मिलता है। विद्यालय में एकल शिक्षक होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य श्रीमती उजला देवी द्वारा चार माह तक विद्यालय शिक्षण कार्य में सहयोग किया गया।
6-) राष्ट्रीय पर्वों, राजकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन- विद्यालय में सभी राष्ट्रीय पर्व धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं। इस सुअवसर पर ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य तथा गणमान्य व्यक्तियों को  आमन्त्रित किया जाता है तथा अभिभावकों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया जाता है। राष्ट्रीय पर्व पर सभी अभिभावकों द्वारा मिलजुल कर विशेष भोज तैयार किया जाता है।
7-) शिक्षकों का विवरण-  श्रीमती उर्मिला डिमरी (प्र०प्र०अ०)
श्रीमती अनीता चौहान (स०अ०)
श्री सतीश प्रसाद भट्ट (स०अ०)
8-) विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन- सभी कक्षा-कक्षा हेतु फर्नीचर उपलब्ध है । विद्यालय में बच्चों हेतु कम्प्यूटर व एलईडी भी उपलब्ध है । बच्चों के लिए शौचालय खेलकूद का सामान व पुस्तकालय आदि उपलब्ध है।
9-) विद्यालय परिसर का विवरण- 3 कक्षा-कक्ष, कार्यालय, किचन
चाहर-दीवारी, पेयजल आपूर्ति, किचनगार्डन व खेलकूद हेतु मैदान।
संकलन कर्ता - हर्षवर्धन जमलोकी उत्तराखंड

Comments

Total Pageviews