दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अलीगढ़*

दिनांक- 28/06/2024
दिन- शुक्रवार

👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♀️

☘️0️⃣1⃣☘️

 *_प्राथमिक विद्यालय-ढौंडा में प्रथम दिवस पर छात्र/छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया 💐💐_*

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
  प्राथमिक विद्यालय ढौंडा अलीगढ़। 

☘️0️⃣2️⃣☘️

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर में ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर  विद्यालय को गुब्बारों से सजाकर समर कैंप के आयोजन की तैयारी की । आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी धनीपुर रमाशंकर कुरील जी एवं समस्त  अध्यापिकाओं ने बच्चों का तिलक लगाकर  हार्दिक अभिनंदन किया । बच्चों ने समर कैम्प की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया अन्त में सूजी का हलुआ वितरण कर कैम्प का समापन किया गया ।

साभार:-
*👩‍🏫नीलम सक्सेना व समस्त स्टाफ* 
 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर धनीपुर अलीगढ़।

☘️0️⃣3⃣☘️

उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर कायस्थान में आज बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें लड्डू और Tofies वितरित की गई और बच्चों ने कविताएं सुनाएं और खेलकूद में भाग लिया।

साभार :-
*👩‍🏫 नीता वार्ष्णेय*
 उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर कायस्थान अतरौली अलीगढ़।

☘️0⃣4⃣☘️

🎈🎈🪅🪅आज दिनांक 28.06.2024 को पीएम श्री कंपोजिट (1-8) इंग्लिश मीडियम अपर प्राइमरी स्कूल एलमपुर  लोधा अलीगढ़ में  दो दिवसीय *समर कैंप* आयोजन के प्रथम दिवस पर सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया गया।इसके उपरांत समर कैंप से जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों जैसे- योगा ,ध्वनि तरंगों द्वारा योग ध्यान,चित्रकला प्रतियोगिता,ओरिगेमी के द्वारा कागज की नाव, विभिन्न खेल गतिविधियां जैसे-टेबल टेनिस,लूडो,शतरंज, कैरम बोर्ड, निबंध इत्यादि अन्य गतिविधियां सभी कक्षाओं अध्यापकों द्वारा आयोजित कराई गई।
कार्यक्रम में सभी बालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत सभी बालकों को हलवा मिष्ठान्न के रूप में वितरित किया गया। ग्रीष्म अवकाश के बाद प्रथम दिवस समर कैंप के रूप में हुए आयोजन को देखकर विद्यालय के समस्या छात्राएं अति प्रसन्न एवं रोमांचित दिखाई दे रहे थे। इस अवसर पर एआरपी  सामाजिक विज्ञान श्री चंद्रपाल सिंह जी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 🎈🎈🪅🪅

साभार:-
*👩‍🏫शिल्पी शर्मा*
पीएम श्री कंपोजिट (1-8) इंग्लिश मीडियम अपर प्राइमरी स्कूल एलमपुर  लोधा अलीगढ़।

☘️0⃣5⃣☘️

कंपोजिट विद्यालय जहानगढ़, ब्लॉक टप्पल, जिला अलीगढ़ मैं विभागीय निर्देशानुसार बच्चों का फूल माला और तिलक लगाकर स्वागत किया गया और समर कैंप में बच्चों को पौधे और फलों के बारे में जानकारी दी गई और एमडीएम में बच्चों को हलुआ खिलाया गया।

साभार:-
*👩‍🏫श्रीनिवास*
कंपोजिट विद्यालय जहानगढ़ टप्पल अलीगढ़।

☘️0⃣6⃣☘️

💐💐💐💐💐💐💐
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसाहुली में आज विद्यालय में बच्चों का समर कैंप का आयोजन किया गया बच्चों को  पूरी सब्जी तथा जलेबी खिलाकर बच्चों का स्वागत किया गया।
बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल भी खिलाए गए।

साभार:-
*👩‍🏫कविता गुप्ता*
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसाहुली इगलास।

☘️0⃣7⃣☘️

प्राथमिक विद्यालय रोहिना सिंहपुर धनीपुर में आज समर कैम्प के प्रथम दिवस पर बच्चों का स्वागत करते हुए।

साभार:-
*👩‍🏫रश्मि शर्मा*
प्राथमिक विद्यालय रोहिना सिंहपुर धनीपुर अलीगढ़।

☘️0⃣8⃣☘️

उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर में ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर अध्यापकों द्वारा विद्यालय को गुब्बारे झंडिया के द्वारा सजाकर समर कैंप के आयोजन की तैयारी की वह समस्त अध्यापकों ने बच्चों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए विद्यालय में खुशी का वातावरण बनाया गया।

साभार:-
*👩‍🏫धीरेन्द्र कुमार*
उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर लोधा अलीगढ़।

☘️0⃣9⃣☘️

आज समेकित  विद्यालय बुलाकगढी लोधा में बच्चों के प्रथम दिन समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के आने पर तिलक लगाया गया और बिस्कुट और  फ्रूटी बांटकर  उनका स्वागत किया गया। सेल्फी पॉइंट में बच्चे फोटो खिंचाकर बहुत खुश हुये। स्मार्ट क्लास में बच्चों को बाल फिल्म दिखाई गयी।

साभार:-
*👩‍🏫मीना गुप्ता*
समेकित  विद्यालय बुलाकगढी लोधा अलीगढ़।

☘️1⃣0⃣☘️

उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली फतेह खां लोधा में बच्चों का स्वागत करते हुए।

साभार:-
*👩‍🏫माधवी वार्ष्णेय*
उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली फतेह खां लोधा अलीगढ़।

☘️1⃣1⃣☘️

🎉आज दिनांक 28/6/24 को कंपोजिट स्कूल लेखराजपुर में ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर  दो दिवसीय *समर कैंप* के अंतर्गत बच्चों का रोली चावल से टीका ,पुष्प वर्षा एवम लड्डू खिलाकर समस्त स्टाफ के द्वारा स्वागत किया गया ।विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया।समर कैंप गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने पर्यावरण पर आधारित पोस्टर्स बनाए । पेपर रंगोली बनाई एवम विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।बच्चो को मिष्ठान में हलवा वितरित किया गया ।सभी बच्चे अत्यंत प्रसन्न थे । 🎊🎉🎈🎈

साभार:- 
*👩‍🏫समस्त स्टाफ* 
कंपोजिट स्कूल लेखराजपुर लोधा अलीगढ़।

☘️1⃣2⃣☘️

*समर कैंप* --आज 28-6-2024 *पू० मा०* *वि० केशोपुर* *गड़राना ,ब्लॉक -* *धनीपुर, अलीगढ़ में*  ग्रीष्मावकाश के पश्चात समर कैम्प का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम छात्रों का तिलक लगाकर सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं द्वारा स्वागत किया गया । विद्यालय परिसर व कक्षा -कक्षों की सजावट की गई थी । विभिन्न प्रकार के रंगों ,फूल - पत्तियों द्वारा रंगोली बनाई गई। आज विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गई । आज छात्रों को भ्रमण के लिए गाँव से 2 या ढाई किमी दूर वेदी आश्रम ले जाया गया । वहाँ छात्रों को यज्ञ शाला,शिवजी,हनुमान जी, राम-सीता व दुर्गा माता का मन्दिर तथा विभिन्न प्रकार के पेड़- पौधों से परिचित कराया गया । पर्यावरण की दृष्टि से यह स्थान बहुत ही रमणीक था । बच्चों को बताया गया कि अगर हम साफ सफाई व पेड़ - पौधों को लगाते हैं तो हमारा जीवन कितना सुंदर व स्वास्थ्य वर्धक हो सकता है । छात्रों व हम सभी शिक्षकों को बहुत आनंद आया ।आज छात्रों को एम डी एम में प्र० अ० द्वारा हलुवा बँटवाया गया । आज के समर कैंप की जीवंत झलकियाँ प्रस्तुत हैं ----

साभार:-
*👩‍🏫शालिनी सोलंकी व समस्त स्टाफ*
पू० मा० वि० केशोपुर गड़राना धनीपुर अलीगढ़।

☘️1⃣3⃣☘️

आज दिनांक 28.06.2024 को मॉडल प्राथमिक विद्यालय भगवानगढ़ी जवां में *समर कैंप  आयोजन* के प्रथम दिवस पर सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर एवं माला पहना कर  स्वागत किया गया।इसके उपरांत समर कैंप से जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों सभी कक्षाओं में अध्यापकों द्वारा आयोजित कराई गई।
कार्यक्रम में सभी बालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। ग्रीष्म अवकाश के बाद प्रथम दिवस समर कैंप के रूप में हुए आयोजन को देखकर विद्यालय के उपस्थित छात्र छात्राएं अति प्रसन्न एवं रोमांचित दिखाई दे रहे थे।  🎈🎈🪅🪅

साभार:-
*👩‍🏫नीलम* 
मॉ० प्रा०वि० भगवानगढ़ी जवां अलीगढ़।

☘️1⃣4⃣☘️

आज 28/6/2024 प्राथमिक विद्यालय जवां नंबर 1 में ग्रीष्म अवकाश के पश्चात समर कैंप का आयोजन किया गया।  जिसमें बच्चों को खेल गतिविधि कराई  सभी बच्चे बहुत खुश हुए और सभी को मिठाई वितरित की गई।

साभार:-
*👩‍🏫शगुफ्ता नाज़*
प्राथमिक विद्यालय जवां नंबर 1 जवां अलीगढ़।

☘️1⃣5⃣☘️

आज 28/6/2024 प्राथमिक विद्यालय बा पा सं19 नगरक्षेत्र अलीगढ में ग्रीष्म अवकाश के पश्चात समर कैंप का आयोजन किया गया।  जिसमें बच्चों को खेल गतिविधि कराई  सभी बच्चे बहुत खुश हुए।

साभार:-
*👩‍🏫नाज़िया इश्हाक*
प्राथमिक विद्यालय बा पा सं19 नगरक्षेत्र अलीगढ़।

☘️1⃣6⃣☘️

🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈
आज दिनांक 28.06.2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक* लोधा अलीगढ़ में  दो दिवसीय *समर कैंप* आयोजन के *प्रथम दिवस* पर सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं का *तिलक लगाकर* एवं *टॉफ़ी देकर* स्वागत किया गया। इसके उपरांत  समर कैंप से जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराई गई साथ ही बच्चों को *संचारी रोग से बचाव* के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में सभी बालकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत सभी बच्चों को *हलवा मिष्ठान्न* के रूप में वितरित किया गया। ग्रीष्म अवकाश के बाद प्रथम दिवस समर कैंप के रूप में हुए आयोजन को देखकर विद्यालय के समस्त छात्र व  छात्राएं अति प्रसन्न एवं रोमांचित दिखाई दे रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 
🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
उ० प्रा० वि० मडराक लोधा अलीगढ़।

☘️1⃣7⃣☘️

आज दिनांक 28/06/2024 को *मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी,जवां* में ग्रीष्मावकाश पश्चात *समर कैंप के प्रथम दिवस विद्यालय में छात्रों का स्वागत* किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ द्वारा *पर्यावरण संरक्षण संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता* आयोजित की गई तथा *तरन्नुम हमीद* ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उनसे *ग्रीष्मावकाश सम्बन्धित बातें* पूछीं कि उन्होंने इन छुट्टियों में क्या किया, कहां घूमने गए, क्या नया सीखा आदि। सभी बच्चों को पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया। *रफत जहां* द्वारा बच्चों को *पर्यावरण संबंधी कविता गतिविधि* कराई गई। आज सभी बच्चे अत्यंत खुश एवं उत्साहित नजर आ रहे थे।

 साभार:
*समस्त स्टाफ* 
मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी जवां अलीगढ़।

☘️1⃣8⃣☘️

प्राथमिक विद्यालय नगला हरिया इगलास में बच्चों का स्वागत करते हुए।

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
प्राथमिक विद्यालय नगला हरिया इगलास अलीगढ़।

☘️1⃣9⃣☘️

प्रा. वि. नहरा ब्लाक -लोधा में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रथम दिवस पर बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
प्राथमिक विद्यालय नहरा लोधा अलीगढ़।

☘️2⃣0⃣☘️

आज दिनांक 28.06.24 को प्राथमिक विद्यालय नवानागर इगलास में विद्यालय के प्रथम दिवस पर बच्चों का स्वागत और अभिनन्दन किया गया।

साभार:-
*👩‍🏫पूजा वर्मा*
प्राथमिक विद्यालय नवानागर इगलास अलीगढ़।

☘️2⃣1⃣☘️

प्राथमिक विद्यालय नुनेरा गोंडा में प्रवेश उत्सव मनाते हुए।

साभार:-
*👩‍🏫मुजीब शहज़ार*
प्राथमिक विद्यालय नुनेरा गोंडा अलीगढ़।

☘️2⃣2⃣☘️

प्राथमिक विद्यालय नवलपुर में प्रवेश उत्सव मनाते हुए।

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
प्राथमिक विद्यालय नवलपुर अलीगढ़।


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♀️

संकलनकर्ता
प्रियंका_अग्रवाल
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।

✏️संकलन
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।

Comments

Total Pageviews