बाल पहेलियाँ
टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद की ओर से पहेलियों का नया संग्रह
*🔴बाल पहेलियाँ 5️⃣4️⃣🔴*
*🔴 रविवार, दिनांक- 09.06.2024🔴*
*बाल पहेलियाँ*
1- लकड़ी की मैं दुश्मन कहलाऊँ,
कागज़ चट कर जाती हूँ।
संघ बनाकर मैं रहती हूँ,
बोलो क्या कहलाती हूँ ?
2- रंग बिरंगे पंख है मेरे,
फूलों पर मंडराती हूँ।
अब तो प्यारे राम बताओ,
बोलो क्या कहलाती हूँ?
3- चार अक्षर का मेरा नाम ,
खून चूसना मेरा काम।
लाल भूरा रंग है मेरा ,
करता सबकी नींद हराम।।
4- गुन गुन गुन कर आता हूँ,
फूलों पर मंडराता हूँ।
क्षमा ,रमा ,रौनक ,राजू
बोलो क्या कहलाता हूँ?
उत्तर : 1-दीमक, 2-तितली- , 3-खटमल, 4-भौंरा।
प्रस्तुत बाल पहेलियाँ स्वरचित, मौलिक हैं।
रचनाकार-🖋️
डॉ० कमलेन्द्र कुमार(प्र०अ०)
प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा
कुठौंद जालौन (उ०प्र०)
*✏️संकलन*
*📝काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद
Comments
Post a Comment