बाल श्रम निषेध दिवस
बाल श्रम है एक अपराध
चलो मिलकर इसे मिटाएँ
बच्चों को दे शिक्षा का अधिकार
उनका कोमल बचपन बचाएँ।।
छीन लिया अशिक्षा, गरीबी ने
उनका प्यारा सा बचपन
मजदूरी और गरीबी से जूझ रहा
बच्चों का कोमल सा मन।।
चलो हम सब जागरूक बनकर
समाज से इस बुराई को मिटाएँ
एक वादा खुद से अभी कर लें
कोई बच्चा मजदूरी न करने पाए।।
यह बच्चे हैं देश का उज्जवल भविष्य
इन्हें मजदूरी और गरीबी से बचाऍं
हर बच्चे को मिले शिक्षा का अधिकार।
वह भी अपने सपने पूरे कर पाए।।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment