काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2229* 🔴🔵
दिनांक- 11 जून 2024
दिन- मंगलवार
कक्षा- 5
विषय- हिन्दी
पाठ- 2 (भाग -2)
*पंच परमेश्वर*
न्याय के संग सरपंच चौधरी,
रह गई जुम्मन की खुशी धरी।
माहवार खर्चा खाला को,
वर्ना रद्द समझो रजिस्ट्री।।
हिल सी गईं जड़े मित्रता की,
ताक मे अब जुम्मन बदले की।
मोल लाये थे अलगू चौधरी,
बटेसर से जोड़ी बैलों की।।
एक बैल गया स्वर्ग सिधार,
दूजे को समझू ले गये उधार।
भूखा-प्यासा दिन-रात रगेदते,
उसके भी टूटे साँसो के तार।।
समझू साहू न दाम चुकाते,
उल्टा अलगू पर झल्लाते।
मुर्दा बैल का दाम मांगते,
जरा नही क्या तुम शरमाते।।
🙏🏻 *रचना*
पुष्पा पटेल (प्र०अ०)
प्रा० वि० संग्रामपुर
ब्लॉक- चित्रकूट
जनपद- चित्रकूट
# *काव्याँजलि*#
टीम *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह
🟣🔵 *काव्याॅंजलि 1113* 🟣🔵
दिनाँक- 11/06/2024, दिन- मंगलवार
कक्षा- प्राथमिक व उच्च प्राथमिक
विषय- पर्यावरण अध्ययन
*प्रकरण–पौधों का महत्त्व*
पेड़-पौधों की है अद्भुत माया,
इनकी होती सुन्दर काया।
देते लड़की, औषधि हमको,
जल, पवन और शीतल छाया।।
पीपल, गूलर, अशोक आम्र वट,
पंच पल्लव ये सब कहलाते।
ऑक्सीजन सर्वाधिक देते,
इसीलिए तो पूजे जाते।।
नीम, आँवला, हरड़, बहेड़ा, बेल,
ये औषधियों के हैं अद्भुत मेल।
वात-पित्त-कफ त्रिदोष दूर करते,
रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते।।
तुलसी, लौंग, काली मिर्च और अदरक,
दूर करते जुकाम-बुखार और सिर दर्द।
गिलोय, घृत-कुमारी की तो बात मत पूछो,
अमृत रस बरसाते हैं हम-सबको।।
🙏रचना-:
माधव सिंह नेगी (प्र०अ०)
रा० प्रा० वि० जैली,
वि० ख०-जखोली, रुद्रप्रयाग
📝 *काव्याँजलि टीम, मिशन शिक्षण संवाद- उत्तराखण्ड*
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment