दैनिक शैक्षिक संकलन

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_बाँदा*
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

 1⃣❇️
✳️✳️✳️✳️✳️✳️
*समर कैंप विशेष (शनिवार)* 
29/06/2024  
🔴🟢🟡🟠🟣🟤🟣

आज दिनांक 29 जून 2024 को समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने प्रकृति चित्रण के माध्यम से प्रकृति के प्रेम  व्यक्त किया।

साभार-
*अंजू_गुप्ता(प्र०अ०)*
*प्राथमिक_विद्यालय_खम्हौरा प्रथम_महुआ, बाँदा*

2⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️

*समर कैम्प ----*
🔴🟢🟡🟠🟣🟤🟣
आज प्रा वि कतरावल 1 बड़ोखर खुर्द बांदा के बच्चों के समक्ष समर कैम्प संबंधी गतिविधियां कराई गयीं।
 साभार _
*मीरा-रविकुल (प्र०अ०)*
*प्राथमिक_विद्यालय_ कतरावल_1_बड़ोखर खुर्द, बांदा*
 
3️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️

*समर कैम्प संबंधी गतिविधियां*
🔴🟢🟡🟠🟣🟤🟣

प्राथमिक विद्यालय नंदवारा में आज समर कैंप के द्वितीय दिवस के दिन रासायनिक उर्वरकों और‌ कीटनाशकों के स्थान पर विद्यालय में उपलब्ध उपयुक्त कचरो का प्रयोग कर कंपोस्ट खाद एवं पर्यावरण अनुकूल कीटनाशकों के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया और  विद्यालय  की क्यारी में कंपोस्ट खाद डाली गई।
       
     साभार_
*सुधा_सिंह_राजपूत (प्र०अ०)*
*प्राथमिक_विद्यालय_नंदवारा_महुआ,बांदा*
 
4️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️

*समर कैम्प संबंधी गतिविधियां*
🔴🟢🟡🟠🟣🟤🟣 
राजकीय कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय बदौसा में समर कैंप द्वितीय दिवस की गतिविधियां-----
श्रीअन्न के बारे में बताया गया,,,
  किचन गार्डन निर्माण किया गया, बेकार प्लास्टिक बोतल आदि का लता युक्त व अन्य पौधों के लिए सदुपयोग करना सिखाया गया।
साभार_
*बलराम_गुप्ता(स०अ०)*
*राजकीय_कन्या_सीनियर_बेसिक_विद्यालय_बदौसा,बाँदा*

संकलनकर्ता-
*निकहत_रशीद(स०अ०)*
*टीम_मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_बाँदा*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews