काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2232* 🔴🔵
दिनांक- 14 जून 2024         
 दिन- शुक्रवार 

कक्षा- 7, विषय- हमारा भूमण्डल
पाठ- 5, भाग- 1
 *वायुमण्डल*

पृथ्वी के चारो ओर है,
एक घेरा या आवरण।
कहते हैं जिसे हम,
वो घेरा है वायुमण्डल।।

कई किलोमीटर मोटाई तक,
फैला है यह वायुमण्डल।
जल-ताप, गैसों से युक्त,
है हमारा वायुमण्डल।।

कई प्रकार की गैसों से,
मिलकर बनी है वायु।
जीवन संचार करने वाली,
है वायुमण्डल की वायु।।

🙏 *रचना-*
रुखसाना बानो (स०अ०)
कम्पोजिट विद्यालय अहरौरा
जमालपुर, मिर्ज़ापुर

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews