६८५~ अनमोल रत्न अनुपमा द्विवेदी पी०एम०श्री० प्रा०वि० सकतपुर, ब्लॉक- सकीट, जनपद- एटा, राज्य-उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न-2024🏅
"अच्छाई के बीज बोने से ही तो अच्छाई की फसल मिलती है"👉1- शिक्षक का नाम व पद- #अनुपमा_द्विवेदी (प्र०अ०)
👉2- विद्यालय का नाम- पी०एम०श्री० प्रा०वि० सकतपुर, ब्लॉक- सकीट, जनपद- एटा, राज्य-उत्तर प्रदेश
👉3- विद्यालय में नियुक्ति तिथि- 07-08-2010
👉4- विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं भौतिक संसाधन- विद्यालय को उत्कर्ष बनाने के लिए स्वयं प्रयास- शिक्षक के लिए उसका विद्यालय एक मंदिर होता है, हम सब अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हम विद्यालय में नियमित उपस्थिति होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए बच्चों के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया करने की सोच को लेकर बच्चों को विद्या का ज्ञान देते हैं भौतिक संसाधन- विद्यालय में 4 कक्षा कक्ष, एक रसोई घर, एक स्टोर, एक स्मार्ट क्लास, दो दो शौचालय छात्र छात्राओं, एक दिव्यांग शौचालय हैं। 20 टंकी मल्टीप्ल युक्त हैंडवांश यूनिट, 6 पखें, इनडोर आउटडोर, खेल का सामना, माइक, बच्चों के लिए लाइब्रेरी, जिसमें 350 रोचक एवं ज्ञानवर्धक किताबें हैं। बच्चों के लिए खेल का बड़ा मैदान हैं। हरा भरा हर प्रकार पेड़ पौधों से युक्त शुद्ध हवा से परिपूर्ण विद्यालय हैं। स्वयं के द्वारा बच्चों के लिए बहुमुखी विकास केलिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की हैं। बाला पेंटिंग करवाकर विद्यालय को आकर्षक बनाया एवं नामांकन मेला, स्वयं के द्वारा स्मार्ट टीवी लगवाई, आँपरेशन कायाकल्प के तहत कमरों में टाइल्स, व्हाइट बोर्ड, इनवेंटर, आदि हैं सभी के सहयोग से विद्यालय में आज मेरा विद्यालय पी.एम.श्री. प्रा.वि.सकतपुर के नाम से जाना जा रहा है मुझे मिशन शिक्षण संवाद से प्रेरणा मिली बहुत कुछ सीखने को मिला हैं।
https://www.facebook.com/share/p/aWTQsRUuMG3QNzkp/?mibextid=oFDknk
👉5- विद्यालय में कुल शिक्षक/स्टॉफ- 3
👉6- विद्यालय में नामांकन-
2021-22 = 118
2022-23 = 110
2023-24 = 101
👉7- विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत-
2021-22 = 67%
2022-23 = 71%
2023-24 = 75%
👉8- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 39
👉9- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष एवं विवरण-
प्रतियोगिता का नाम- खेलकूद/सांस्कृतिक
🏅ब्लॉक स्तर-
छात्र/छात्रा संख्या, 15
वर्ष 2021-22 खो-खो-दौड
नाम- जशोदा, पूनम, सोनी, अंजली, सुहाग रीना, नयनसी, नीरू निशा, दिव्या
🏅जिला/जनपद स्तर-
छात्र/छात्रा संख्या, 12
वर्ष 2021-22-23
नाम- आरती, राधा, प्राची, अंजली, दिव्या, रिनी, मिस्टी, प्रियांशी, अंशिका, रीना, नीतू
10-अन्य शिक्षकों के सहयोग से - कोविड 19प्रेरणा साथी के सहयोग से बच्चों एवं अभिभावकों का व्हाट्स ग्रुप बनाया गया जिसमें सभी शिक्षक अपने अपने क्लास का शिक्षण सामग्री भेजते हैं और फोन करके कार्य करने के बच्चों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया जाता है अभिभावकों के मोबाइल में दीक्षा एप रीड एंलाग एप डाउनलोड करके सिखाया गया है शिक्षा के साथ साथ रोचक एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा गतिविधि आधरित शिक्षा का संचालन करके स्वयं बच्चों को भी विभिन्न प्रतियोगिताएं में प्रतिभाग कराया जाता हैं
👉11-जनप्रतिनिधि के सहयोग से -जनप्रतिनिधयो के द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए लिए समय- समय-समय पर विद्यालय में गोष्ठी, रैली, महत्वपूर्ण दिवसमनाना , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नाटक के द्वारा सुमदाय व बच्चों को जागरूक किया जाता है। मिशन शाक्ति, स्वच्छ भारत मिशन, वृक्षारोपण, मतदाता जागरूकता, चोरी -चोरा महोत्सव,हऱ़ घर तिरंगा अभियान,जल संरक्षण, संचारी रोग , देश प्रेम के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जाता हैं। प्रतियोगिताएं आयोजित कराके बच्चों को सम्मानित किया जाता हैं जिससें बच्चे भी जागरूक होते साथ में अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
👉11-शासन के सहयोग से -विद्यालय का कायाकल्प कराया गया रंगाई पुताई, मरम्मत आदि कार्य किए जाते हैं साथ डीबीटी धनराशि वितरण बच्चों का स्वास्थ्य की जांच, बच्चों को निशुल्क पुस्तक वितरण, टेबलेट वितरण आदि कार्य जा रहे हैं
जनसहभागिता से -पेरेंट्स मीटिंग एस एम सी बैठक में सहयोग करना, विद्यालय के कार्य एवं उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करना बच्चों को चिन्हित कर के उपस्थिति में सहयोग प्रदान करना, विभिन्न जन जागरूकता रैली अभियान कार्यक्रम में हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहते हैं।
कोई भी राष्ट्रीय त्यौहार एवं महापुरुषों की जयंती हो एस एम सी अध्यक्ष श्री हुकुम सिंह जी का हमेशा पूरा सहयोग रहता हैं विद्यालय के लिए जागरूक भी रहते हैं
👉13- विद्यालय उपलब्धियां -2018-19= शासन के द्वारा रसोई की पाक-कला प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर आयोजित हुई उसमें मेरी स्कूल की रसोई पूर्णन देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिलाअधिकारी महोदय द्वारा 3500/का चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव में मैं प्रेरक हूं विद्यालय की छात्रा अंशिका को मैं प्रेरक हूं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
नारी चौपाल- में सुमदाय, मीना मंच, अन्य सामाजिक गतिविधियों में उत्कर्ष कार्य हेतु में एंजिल्स हूं मैं विद्यालय की छात्रा छवि को प्रणाम पत्र प्राप्त हुआ विद्यालय के
अन्य शिक्षकों को भी जिला स्तर पर शिक्षक सम्मान मिला है।
विद्यालय में बाल वन की स्थापना की गई स्वयं जिलाधिकारी महोदय द्वारा ये सौभाग्य की बात है आज विद्यालय हरा भरा पेड़ पौधों से
👉14 -शिक्षक की व्यक्तिगत
अनुकरणीय उपलब्धियाँ- (शोध, नवाचार, सम्मान आदि)
1- मिशन शाक्ति 2021-22 अभियान के उत्कर्ष कार्य हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
2- मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव2021-22 कायाकल्प, सामुदायिक सहभागिता, ई पाठशाला के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षिका के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
3-नारी शिक्षा 2021-22 चौपाल सामुदायिक सहभागिता अच्छे कार्य के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
4-2021-22 जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा योग प्रतियोगिता2021प्रमाण पत्र मिला।
👉15-आपकी नजर में मिशन शिक्षण संवाद की शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण में उपयोगिता-
मैं जब से मिशन शिक्षण संवाद परिवार के साथ जुडी हुई हूं तब से मैं अपने आपको को बहुत ही सौभाग्याशाली मान रही हूं मैं सभी सम्मानित शिक्षकों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं मिशन शिक्षण संवाद बच्चों की शिक्षा का सर्वांगीण विकास करने के लिए शिक्षकों को समय -समय नित्य नवीन नावाचारों, गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय परिवार विभाग एवं समाज एवं राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।
👉16-अनमोल रत्न के रूप में शिक्षक समाज को आपका संदेश-
अंधेरे जीवन में हमारे नया सवेरा लाते हैं उनकी ऊंची शान वह शिक्षक कहलाते हैं शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करता हैं। शिक्षक का सबसे बड़ा उद्देश्य अच्छे चरित्र का निर्माण करता है शिक्षक वह मोमबत्ती हैं।जो खुद जलकर सबको उजाला देता हैं।
👉17-साभार- अनुपमा द्विवेदी ब्लाक- सकीट, जनपद- एटा
👉18-संकलन कर्ता- विकास मिश्रा
टीम मिशन शिक्षण संवाद एटा, उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment