काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2238*🔴🔵
दिनांक- शुक्रवार 21 जून~~~~~

विषय- हिन्दी, कक्षा- 02
पाठ- 14
भाग- 01

*मैं कौन हूँ*

आसमान में काले-काले, 
बादलों के संग मैं रहता हूँ।
फिर बरस कर धरती पर, 
वापस भी मैं आता हूँ।।

बच्चे कागज की नाव,
बनाकर मुझमें ही तैराते हैं।
मैं हूँ बहुत उपयोगी, मुझसे ही, 
सारे काम पूरे हो पाते हैं। 

झीलों, तालाबों में जमा होता,
नदियों में बहता रहता हूँ।
मैं पानी हूँ और सबकी, 
प्यास  बुझाता हूँ।।

मेरी हर बूँद है उपयोगी,
बात सभी को बताता हूँ।
मेरे बिना जीवन पर है संकट, 
सभी को यह समझाता हूँ।।


*रचना:-*
मृदुला वर्मा (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम
अमरौधा, कानपुर देहात 

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews